चब्बेवाल। माइनिंग विभाग द्वारा सैदपुर मखनगढ़ रोड पर अवैध माइनिंग करता हुआ एक मिट्टी से भरा हुया ट्रेक्टर ट्राली और एक हइड्रोलिक बकट लगा ट्रेक्टर जब्त कर थाना चब्बेवाल को एफआईआर दर्ज करने की शिकायत दी है। यह जानकारी देते हुए एसडीओ हरकंवल सिंह ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों ने सैदपुर मखनगढ़ रोड अवैध माइनिंग करता हुआ एक मिट्टी से भरा हुया अरजुन ट्रेक्टर ट्राली जब्त किया और हइड्रोलिक बकट लगा स्वराज ट्रेक्टर अवैध माइनिंग करता हुआ पकड़ा। इस सबंध में पुलिस थाना चब्बेवाल के एसएचओ को एफआईआर दर्ज करने की लिखित सूचना दे दी है।
