चब्बेवाल विधान सभा उप चुनाव-जनरल पर्यवेक्षक की मौजूदगी में हुई पोलिंग स्टाफ की दूसरी रैंडेमाइजेशन

by

3 नवंबर को होगी पोलिंग स्टाफ की रिर्हसल

होशियारपुर,  29 अक्टूबरः   भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर चब्बेवाल विधान सभा उप चुनाव के मद्देनजर आज जनरल पर्यवेक्षक 2011 बैच के आई.ए.एस अधिकारी तपस कुमार बागची की मौजूदगी में एन.आई.सी. कार्यालय, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में पोलिंग स्टाफ की दूसरी रैंडेमाइजेशन हुई।                                       पोलिंग स्टाफ की दूसरी रैंडेमाइजेशन को अंतिम रुप देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम- अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल चाबा ने कहा कि पोलिंग स्टाफ के ड्यूटी आर्डर संबंधित विभागों के प्रमुखों को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 044 चब्बेवाल विधानसभा के 205 पोलिंग बूथों के लिए स्टाफ का डाटा मिक्सिंग कर उप चुनाव के लिए पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के लिए 1044 पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें 261 पी.आर.ओ, 261 ए.पी.आर.ओ व 522 पी.ओ लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त पोलिंग स्टाफ मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाएगा उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियां बनाकर भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टाफ की रिर्हसल 3 नवंबर 2024 को दो शिफ्टों में सुबह 9 बजे और दोपहर 1 बजे को होगी।

राहुल चाबा ने पोलिंग स्टाफ को अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही व ईमानदारी से निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टाफ को गर्व महसूस होना चाहिए कि वे चुनाव प्रणाली का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि चब्बेवाल विधान सभा उप चुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को होगा और 23 नवंबर 2024 को वोटों की गिनती होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उप चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां एम.सी.एम.सी. कमेटी गठित कर पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है, वहीं सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना संबंधी प्राप्त हो रही शिकायतों पर भी तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर इस मौके पर डी.आई.ओ प्रदीप सिंह, चुनाव तहसीलदार सर्बजीत सिंह, डिप्टी डी.ई.ओ धीरज वशिष्ठ  के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

बीबीएमबी लीज का मुद्दा सुलझाने को सांसद तिवारी के नेतृत्व में नंगल के लोगो की बीबीएमबी के चेयरमैन के साथ मीटिंग

चंड़ीगढ़ : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद, कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के नेतृत्व में 1946 के बाद से नंगल टाउनशिप में लीज की जमीन पर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कोर्ट ने सुनाई सजा : मरते दम तक के लिए आजीवन कारावास : कट्टे की नोक पर बारी-बारी लूटी थी नाबालिग की इज्जत

अलवर :  राजस्थान के अलवर में कट्टे की नोक पर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को मरते दम तक की सजा सुनाई गई है. हथियार के बल पर तीन युवकों ने नाबालिग...
पंजाब

बाइक सवार से तीस ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने संदेह होने पर बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके पास से 30 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर मामला दर्ज किया है। गढ़शंकर पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार :देवेन्द्र कुमार, सहायक रजिस्ट्रार, कोआप्रेटिव तथा मार्केटिंग सोसायटीज, ब्लाक दसूहा, होशियारपुर

होशियारपुर, 10 अक्तूबर पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने आज देवेन्द्र कुमार, सहायक रजिस्ट्रार, कोआप्रेटिव तथा मार्केटिंग सोसायटीज, ब्लाक दसूहा जिला होशियारपुर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। विजिलैंस ब्यूरो...
Translate »
error: Content is protected !!