चरस रखने के अपराध में चंबा के अजय कुमार को 12 वर्ष के कठोर कारावास : 1.20 लाख रुपये जुर्माना

by
एएम नाथ। मंडी  :    विशेष न्यायाधीश मण्डी की अदालत ने अजय कुमार पुत्र अमरो, गाँव सद्रोथा, जिला चम्बा के निवासी को 2.610 किलोग्राम चरस रखने का अपराध सिद्ध होने पर 12 वर्ष के कठोर कारावास के साथ एक लाख बीस हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। यदि दोषी जुर्माना अदा करने में विफल रहता है तो इस स्थिति में अदालत ने दोषी को 14 महीने के अतिरिक्त साधारण कारावास को भुगतने की सजा सुनाई है।
जिला न्यायवादी मण्डी विनोद भारद्वाज ने बताया कि  01-09-2022 को अन्वेषण अधिकारी, सहायक उप निरीक्षक दौलत राम पुलिस टीम के साथ नाकाबन्दी हेतु पूंघ फोरलेन सड़क पर मौजूद था और आने जाने वाली गाड़ियों को चैक कर रहा था। उस समय 6:15 बजे शाम को सुंदरनगर की तरफ से एक सफ़ेद रंग की गाड़ी न० HP-01K-6389 आ रही थी, गाड़ी के चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी को 30-45 फीट पीछे ही रोक दिया और गाड़ी को पीछे करने लगा।
गाड़ी के भीतर एक ही व्यक्ति (चालक) बैठा था। चालक की इस हरकत को देखकर अन्वेषण अधिकारी को गाड़ी में किसी वन उपज व आबकारी पदार्थ के रखे होने का शक हुआ, जिस कारण से गाड़ी को रोका गया और चालक से गाड़ी को पीछे करने का कारण पूछा गया तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। चालक के घबराने और सन्तोषजनक उत्तर न देने के कारण अन्वेक्षण अधिकारी ने गाड़ी की तलाशी लेना उचित समझा। तलाशी के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करके गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के भीतर से 2.610 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी। जिस पर अजय कुमार के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर, जिला मण्डी में अभियोग सख्या 178 /2022 दर्ज हुआ था।
मामले की जाँच अन्वेक्षण अधिकारी, सहायक उप निरीक्षक दौलत राम, पुलिस थाना सुंदरनगर, ने अमल में लायी थी और छानबीन पूरी होने पर मामले का चालान थाना अधिकारी द्वारा अदालत में दायर किया था।
इस मामले में सरकार की तरफ से पैरवी जिला न्यायवादी, विनोद भारद्वाज द्वारा अमल में लाई गई  और अभियोजन पक्ष ने अदालत में इस मामले से सम्बन्धित 10 गवाहों के ब्यान कलम बन्द करवाए थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

टिकैत का 5 दिवसीय हिमाचल के दौरा : पहले दिन सनोली में 22 जून को करेंगे किसानों से बात : जरनैल सनोली

ऊना : ऊना विधानसभा क्षेत्र के गाँव सनोली में भारतीय किसान युनियन के नैशनल प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार 22 जून को सनोली मजारा में पहुंच रहे है। उनके आगमन की जानकारी देते हुए भारतीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा की वादियों में गूंजा जुकारू उत्सव : घाटी के लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के साथ लेते हैं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद

एएम नाथ। चम्बा : जिला चंबा व कुल्लू में पांगी घाटी का पारंपरिक जुकारु उत्सव रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद घाटी के युवाओं ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए स्वयं फील्ड में उतरे सुनील शर्मा बिट्टू : हमीरपुर बाजार में बांटी प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की प्रचार सामग्री

हमीरपुर 18 जनवरी  :     प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और एक वर्ष की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू वीरवार को कांग्रेस पदाधिकारियों के...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पहलवानों के धरने प्रदर्शन की ओलंपिक पदक विजेता पहलवान कर रहे : पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा

दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर में देश के शीर्ष पहलवानों के धरने को बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती संघ...
Translate »
error: Content is protected !!