चर्चित महिला अफसर ओशीन को फिर नहीं मिली पोस्टिंग : हिमाचल सरकार ने 29 HAS बदले

by

शिमला. हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार ने एसडीएम सहित कुल 29 अफसरों के ट्रांसफर किए. इसके साथ ही कई अफसरों को पोस्टिंग भी दी गई. लेकिन चर्चित महिला अफसर ओशीन शर्मा को अब भी नई पोस्टिंग नहीं दी गई है. हाल ही में उनका ट्रांसफर मंडी के संधोल से किया गया था. लेकिन उन्हें शिमला हैडक्वाटर में अटैच किया गया था.

ऐसे में अब एक बार फिर से प्रदेश सरकार ने 29 एचएएस अफसरों की ट्रांसफर की है. शुक्रवार देर रात 10 बजे सरकार ने आदेश जारी किए, लेकिन इसमें ओशीन शर्मा का नाम नहीं था.

सुक्खू सरकार की ओर से  हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल :

देर रात 29 HAS अधिकारियों का तबादला, नीरज गुप्ता को एडिशनल डायरेक्टर IGMC बनाया,   हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 12 SDM सहित 29 हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) अधिकारियों को ट्रांसफर किया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने देर रात आदेश जारी किए।

साल 2007 बैच के HAS जितेंद्र सांजटा को एडिशनल डायरेक्टर एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक दिव्यांग एम्पावरमेंट विभाग का अतिरिक्त निदेशक बनाया है। वहीं सुषमा वत्स को प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशनल रेगुलेटरी कमिशन का सचिव बनाया गया है।

HAS नीरज गुप्ता को IGMC शिमला में एडिशनल डायरेक्टर, राकेश शर्मा को एसी टू डीसी हमीरपुर, ईशा को बिजली बोर्ड में कार्यकारी निदेशक, छवि नेंटा को लोक सेवा आयोग में संयुक्त सचिव, पूजा चौहान को धर्मशाला स्मार्ट सिटी में जनरल मैनेजर तैनात किया गया।  सुरेंद्र मोहन को SDM कुमारसैन, स्मृतिका को SDM बल्ह, अमर नेगी को SDM सुंदरनगर, शशि पाल शर्मा को SDM भोरंज, प्रियंका को SDM पच्छाद, विकास शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त पालमपुर, विवेक शर्मा को एसी टू डीसी नाहन, गौरव महाजन को एसी टू डीसी सोलन और संजय कुमार को कौशल विकास निगम में महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।  भुवन शर्मा को नगर निगम शिमला में संयुक्त आयुक्त, सलीम को SDM धीरा, पवन कुमार को संयुक्त निदेशक मत्स्य जिला बिलासपुर, विमला देवी को संयुक्त आयुक्त नगर निगम SDM, मयंक शर्मा को डिप्टी रेजिडेंट नई दिल्ली, अर्शिया शर्मा को SDM बालीचोकी और शिखा को SDM काजा लगाया गया।

कुलवंत सिंह को SDM राजगढ़, गिरीश को संयुक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर, राजीव कुमार संख्यान को SDM नाहन, मोहनलाल को SDM कोटखाई, राजकुमार को SDM नालागढ़ और नरेंद्र सिंह को RTO निरीक्षण दस्ता कांगड़ा लगाया गया।

ओशीन को मिला था नोटिस :  सोशल मीडिया पर चर्चित महिला अफसर ओशीन शर्मा को संधोल में तैनाती के दौरान पैंडिंग कामों के चलते सरकार ने नोटिस जारी किया था. इस दौरान वह चर्चा में आ गई थी और सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया. ओशीन शर्मा फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने वीडियो डालती रहती हैं. इन प्लेटफॉर्म पर उनके करीब 5 लाख से अधिक फोलोअर्स हैं.

नोटिस के बाद ही सरकार ने किया था ट्रांसफर :  4 सितंबर को ओशीन शर्मा को नोटिस मिला था. इसके दो सप्ताह बाद उनका तबादला मंडी के संधोल से सरकार ने कर दिया था. उन्हें इस दौरान नई पोस्टिंग नहीं दी गई थी और शिमला बुलाया गया था. अब एक बार दोबारा ट्रांसफर और पोस्टिंग हुई है, लेकिन ओशीन को नई पोस्टिंग का इंतजार है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

महिलाओं की मैराथन में उत्तराखंड का दबदबा

नादौन 03 नवंबर। एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन हुए महिला मैराथन स्पर्धा में उत्तराखंड का दबदबा रहा। उत्तराखंड -ए टीम ने पहला स्थान हासिल किया। विजेता टीम ने मैराथन रूट 1:30 घंटे में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भावनात्मक एवं वैचारिक रूप से भी मज़बूत बनें छात्र – डॉ. शांडिल

एएम नाथ। सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि छात्र जीवन शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सफलता की ओर बढ़ने...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर बासंती रंगों में खिला ऊना -जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज़ : प्रदेश में पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर खर्चे जा रहे 4500 करोड़ – मुकेश अग्निहोत्री

सौर ऊर्जा कैपिटल के रूप में विकसित किया जा रहा जिला ऊना रोहित जसवाल।  ऊना, 26 जनवरी। भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर ऊना जिला बासंती रंगों में खिला दिखा। इस उपलक्ष्य पर राजकीय...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारत पहुंचते ही फफक-फफक कर रोने लगीं विनेश, बहनों ने बंधाया ढाढ़स, साक्षी ने सरकार के समर्थन को सराहा

नई दिल्ली : भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट देश लौट आई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही देशवासियों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया है. इस पल के कुछ वीडियो ANI न्यूज...
Translate »
error: Content is protected !!