गढ़शंकर। थाना गढ़शंकर पुलिस ने 165 ग्राम नशीला पदार्थ व 20 ग्राम हेरोईन सहित चार लोगों को काबू किया है। एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ बंगा रोड पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने एक आल्टो कार को शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका। जिसमें 4 नौजवान मौजूद थे। पुलिस ने उनकी चैकिंग की तो कार में सवार देनोवाल खुर्द निवासी सूरज के पास से 120 ग्राम नशीला पदार्थ, बसियाला निवासी लखविंदरजीत के पास से 45 ग्राम नशीला पदार्थ, देनोवाल निवासी सौरव के पास से 12 ग्राम हेरोईन व गौरव से 8 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि उक्त आरोपियों में मौजूद सूरज, सौरव व गौरव 15 नवंबर के मामला नंबर 209 में भी नामजद है।