गढ़शंकर, 10 जुलाई (रमा): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के परिणाम में सरकारी हाई स्कूल रामपुर बिल्ड़ों के सभी छात्र-छात्राएं शानदार अंकों के साथ पास हुए। कुल 48 छात्रों में से 4 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें सलेमपुर की अमीषा पुत्री शौकत मोहम्मद ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्रिया पुत्री दिलबाग सिंह ने 91 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय, अलीशा पुत्री शौकत मोहम्मद ने 91 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय, आरती पुत्री राजिंदर कुमार ने 90.5% अंकप्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल प्रभारी श्रीमती रेणु बाला, समूह स्टाफ एवं स्कूल प्रबंधक कमेटी ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो कैप्शन