गढ़शंकर – विभिन्न गंभीर मुकदमों में शामिल आरोपियों को पकड़ने पर चार पुलिस कर्मियों को एसएचओ गढ़शंकर करनैल सिंह द्वारा क्लास बी प्रमाणपत्र से भेट कर सन्मानित किया गया। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया है गंभीर मुकदमों में शामिल आरोपियों को पकड़कर उनसे 3 पिस्टल, तेजदर हथियार बरामद करने वाले सीनियर सिपाही किंदर सिंह, सिपाही रमनजीत सिंह, पीएचजी रमनदीप सिंह व पीचजी धीरज कुमार को आईजी द्वारा क्लास 2 प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है।