चार सांसदों की जीत के साथ छह विधायकों की भी जीत होगी और हिमाचल प्रदेश में भी ‘कमल के फूल’ वाली सरकार बनेगी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

by

अंब : हिमाचल प्रदेश में चार सांसदों की जीत के साथ छह विधायकों की भी जीत होगी और हिमाचल प्रदेश में भी ‘कमल के फूल’ वाली सरकार बनेगी। यह शब्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऊना के अंब में जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगने के साथ ही छह विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के लिए भी जनता का सहयोग मांगा। ‘ उन्होंने जनता से अपील की है कि वह हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन वाली सरकार बना दें। उन्होंने कहा कि छह विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर इस्तीफा दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुराग ठाकुर जाने-पहचाने नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़े नेता को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भेजा है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जैसा सांसद तो दीया लेकिन ऐसै सासंद ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने युवाओं को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि जब भी अलग-अलग क्षेत्र में जाते हैं, तो वहां लोग उनसे यह कहते हैं कि वह उनके सांसद को मंत्री बना दे। लेकिन, यहां तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बना बनाया मंत्री भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से खास लगाव है। प्रधानमंत्री को तो हिमाचल से इतना लगाव है कि कभी-कभी गुजरात के लोग भी ईर्ष्या करने लगते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर के मुद्दे को भी छेड़ा। उन्होंने कहा कि पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का है और भारत का ही रहेगा। विपक्ष के नेता हमें डराने की कोशिश करते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। लेकिन, वीरभूमि हिमाचल में वह संदेश देना चाहते हैं कि हम एटम बम से डरते नहीं है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार रहते हुए देश में आतंकी हमले होते थे और तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से कांग्रेस कोई कदम नहीं उठाती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले सरकार में जब आतंकी हमला हुआ, तो भारत ने पाकिस्तान में घुसकर उन्हें मारा।

राम मंदिर निर्माण को कांग्रेस ने अटकाया- अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के कार्य को भी अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राम मंदिर निर्माण का काम पूरा करवाया। उन्होंने कहा कि जब प्राण प्रतिष्ठा हुई, तो कांग्रेस नेता इसमें शामिल नहीं हुए। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शिमला में छुट्टियां बिताने तो आते हैं, लेकिन वह तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से राम विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पति जेल में, अब महिला और युवक चिट्टा के साथ गिरफ्तार

 हरोली :  पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) टीम ने ऊना जिले के हरोली के सीमावर्ती गांव पंडोगा में एचआरटीसी की बस में 8.53 ग्राम चिट्टा लेकर आ रहे एक महिला और युवक को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुकदमा दर्ज : दूसरे दोस्त के साथ पत्नी पर शारीरिक संबंध बनाने और पत्नियों की अदला बदली करने वाले समूह में पत्नी को जोड़ने का दबाव बनाया

मेरठ। अमेरिका के कैलिफोर्निया में पत्नियों की अदला बदली करने वाले समूह में पत्नी को जोड़ने का दबाव बनाया गया। दंपती के साथ ही दोस्त को भी रूम का हिस्सेदार बनाकर रखा गया। इतना ही...
article-image
पंजाब

गीता नगीना धाम में बापू कुंभ दास महाराज जी की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई

गढ़शंकर :  धन-धन बापू कुंभ दास महाराज जी की15वीं पुण्यतिथि बापू कुंभ दास महाराज जी के जन्म अस्थान और समाधि अस्थान गीता नगीना धाम गांव पाहलेवाल मे श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर...
article-image
पंजाब

खुले पनीर के 9 सैंपल लिए : होशियारपुर के DHO ने जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी

होशियारपुर, 14 सितंबर :   फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब के कमिश्नर डॉ. अभिनव त्रिखा और सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोतरा के निर्देशानुसार नव नियुक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ. जतिंदर भाटिया द्वारा...
Translate »
error: Content is protected !!