चार सांसदों की जीत के साथ छह विधायकों की भी जीत होगी और हिमाचल प्रदेश में भी ‘कमल के फूल’ वाली सरकार बनेगी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

by

अंब : हिमाचल प्रदेश में चार सांसदों की जीत के साथ छह विधायकों की भी जीत होगी और हिमाचल प्रदेश में भी ‘कमल के फूल’ वाली सरकार बनेगी। यह शब्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऊना के अंब में जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगने के साथ ही छह विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के लिए भी जनता का सहयोग मांगा। ‘ उन्होंने जनता से अपील की है कि वह हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन वाली सरकार बना दें। उन्होंने कहा कि छह विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर इस्तीफा दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुराग ठाकुर जाने-पहचाने नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़े नेता को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भेजा है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जैसा सांसद तो दीया लेकिन ऐसै सासंद ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने युवाओं को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि जब भी अलग-अलग क्षेत्र में जाते हैं, तो वहां लोग उनसे यह कहते हैं कि वह उनके सांसद को मंत्री बना दे। लेकिन, यहां तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बना बनाया मंत्री भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से खास लगाव है। प्रधानमंत्री को तो हिमाचल से इतना लगाव है कि कभी-कभी गुजरात के लोग भी ईर्ष्या करने लगते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर के मुद्दे को भी छेड़ा। उन्होंने कहा कि पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का है और भारत का ही रहेगा। विपक्ष के नेता हमें डराने की कोशिश करते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। लेकिन, वीरभूमि हिमाचल में वह संदेश देना चाहते हैं कि हम एटम बम से डरते नहीं है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार रहते हुए देश में आतंकी हमले होते थे और तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से कांग्रेस कोई कदम नहीं उठाती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले सरकार में जब आतंकी हमला हुआ, तो भारत ने पाकिस्तान में घुसकर उन्हें मारा।

राम मंदिर निर्माण को कांग्रेस ने अटकाया- अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के कार्य को भी अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राम मंदिर निर्माण का काम पूरा करवाया। उन्होंने कहा कि जब प्राण प्रतिष्ठा हुई, तो कांग्रेस नेता इसमें शामिल नहीं हुए। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शिमला में छुट्टियां बिताने तो आते हैं, लेकिन वह तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से राम विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में राष्ट्रीय स्पेस दिवस मनाया : विधार्थियों के विभिन्न तरह के क्विज़ मुकाबले भी करवाए

गढ़शंकर । सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में स्कूल के मुख्याध्यापक दिलदार सिंह के नेतृत्व में आज राष्ट्रीय स्पेस दिवस मनाया गया। साइंस मास्टर अनुपम कुमार शर्मा नके जसवीर कौर के सहयोग से एक...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में भारत बंद को भारी समर्थन मिला : गढ़शंकर में विभिन्न जत्थेबंदियों ने विशाल धरना लगाया- गढ़शंकर शहर में बज़ार पूरी तरह बंद रहा

गढ़शंकर, 16 फरवरी : देश की 10 बड़ी ट्रेड यूनियनों के आह्वान तथा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के तहत आज गढ़शंकर की विभिन्न किसान यूनियनों, ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी यूनियनों द्वारा स्थानीय बंगा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय : 10 दिनों के लिए स्थानांतरण पर लगी रोक को हटाने का भी निर्णय

शिमला 14 जुलाई: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश के लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के लिए स्वास्थ्य...
article-image
पंजाब

जिले में कोविड नियंत्रण के लिए किए गए कार्यों के बारे में प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों से बैठक कर जानकारी की हासिल  

जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि की प्रकट टैस्टिंग व वैक्सीनेशन में और तेजी लाने के दिए निर्देश डिप्टी कमिश्नर ने जिले में कोविड संबंधी किए जा रहे कार्यों...
Translate »
error: Content is protected !!