गढ़शंकर , 21 जनवरी : 66 केवी सब-स्टेशन मोइला वाहिदपुर से संचालित 11 केवी चाहलपुर एपी कंडी फीडर तथा 11 केवी बडेसरों एपी कंडी फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके चलते मोइला, चहलपुर, मोहनोवाल, रावलपिंडी, बडेसरों और गोलिया गांवों के ट्यूबवेल कनेक्शन के मोटरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर लाजपत राय, एईई, सहायक कार्यकारी इंजीनियर उपमंडल दिहाती पावरकाम गढ़शंकर द्वारा दी गई।
