चिट्टे का टीका लगाने के बाद ओवरडोज से मौत : 17 वर्षीय होनहार कबड्डी खिलाड़ी, दोस्त के साथ कुलगहणा गांव के नशा तस्करों से चिट्टा लेकर आए थे

by

हलवारा : हलवारा क्षेत्र के थाना दाखा के गांव पमाल वासी 17 वर्षीय होनहार कबड्डी खिलाड़ी शानवीर सिंह की चिट्टे का टीका लगाने के बाद ओवरडोज से मौत हो गई। शानवीर को उसके दोस्त सुखराज सिंह वासी पमाल ने ही नशे में चिट्टे का टीका भरकर लगाया था। दोनों दोस्त कुलगहणा गांव के नशा तस्करों से चिट्टा लेकर आए थे और गांव आलीवाल के पूर्व सरपंच की मोटर पर नशा करने के लिए रुक गए।
सुखराज ने शानवीर को चिट्टे का टीका भरकर लगा दिया, लेकिन ओवरडोज के कारण शानवीर तड़पने लगा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सुखराज घबरा गया और चुपचाप अपने घर गांव पमाल चला गया। शानवीर के परिवार को पता था कि दोनों इकट्ठे घर से शानवीर के प्लेटिना मोटरसाइकिल पर कहीं गए थे।
इसलिए जब बुधवार देर रात तक शानवीर घर नहीं लौटा तो उसका परिवार सुखराज के घर पहुंच गया। पहले तो सुखराज टाल मटोल करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने सच्चाई बता दी। जिसके बाद सुखराज उन्हें लेकर आलीवाल के पूर्व सरपंच की मोटर पर पहुंचा जहां शानवीर का शव पड़ा था। परिवार उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना दाखा में मृतक शानवीर सिंह के पिता बलविंदर सिंह के बयान पर सुखराज सिंह निवासी पमाल और नशा तस्कर दर्शना कौर उर्फ दर्शो, करमजीत कौर और बूटा सिंह सभी वासी गांव कुलगहणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। थाना दाखा की पुलिस ने मृतक शानवीर के दोस्त सुखराज सिंह और नशा तस्कर बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दर्शना कौर उर्फ दरशो और करमजीत कौर फरार हैं।
जांच अधिकारी ने बताया कैसे मिला चिट्टा
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सरनजीत सिंह ने बताया कि सुखराज अपने दोस्त शानवीर को लेकर उसके मोटरसाइकिल पर कुलगहणा के नशा तस्कर बूटा सिंह के घर पहुंचा। बूटा सिंह उन्हें दर्शना कौर उर्फ दरशो के घर ले गया। दरशो ने दोनों से 800 रुपये लिए और करमजीत कौर वासी गांव कोटली के घर ले गई। करमजीत कौर के घर से चिट्टा लेकर दोनों आलीवाल गांव के पूर्व सरपंच की मोटर पर आ गए। सुखराज ने पहले खुद को चिट्टे का टीका लगाया और वो झूमने लगा।
नशा ज्यादा हो जाने के कारण सुखराज को पता ही नहीं चला कि उसने शानवीर को अधिक मात्रा में चिट्टे का टीका भरकर लगा दिया। मृतक शानवीर सिंह के ताया सुरिंदर सिंह शिंदा पूर्व पंच ने बताया कि शानवीर का मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, पर्स, जूते और और सभी दस्तावेज गायब हैं। इसलिए उन्हें शक है कि शानवीर की मौत कहीं और हुई है और उसका शव कहीं और फेंका गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर गठजोड़ को ध्वस्त करने की दिशा में एनआईए ने एक और बड़ा उठाया कदम : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों की संपत्तियां कुर्क

नई दिल्ली: देश में आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर गठजोड़ को ध्वस्त करने की दिशा में एनआईए ने एक और बड़ा कदम उठाया है। इस केंद्रीय जांच एजेंसी ने खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर-आतंकी सिंडिकेट के चार...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राजस्थान के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार : वसुंधरा राजे से नवनिर्वाचित विधायकों के मिलने का क्रम जारी

जयपुर : राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी किसे चुनेगी इस पर सस्पेंस के बीच कुछ नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने रविवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार प्रदेश में स्वच्छ व स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रयत्नशील: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने गांव महिलांवाली में 13 लाख रुपए की लागत से शुरु करवाए विकास कार्य होशियारपुर, 17 मई: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को प्रदेश में एक...
Translate »
error: Content is protected !!