चिट्टे का टीका लगाने के बाद ओवरडोज से मौत : 17 वर्षीय होनहार कबड्डी खिलाड़ी, दोस्त के साथ कुलगहणा गांव के नशा तस्करों से चिट्टा लेकर आए थे

by

हलवारा : हलवारा क्षेत्र के थाना दाखा के गांव पमाल वासी 17 वर्षीय होनहार कबड्डी खिलाड़ी शानवीर सिंह की चिट्टे का टीका लगाने के बाद ओवरडोज से मौत हो गई। शानवीर को उसके दोस्त सुखराज सिंह वासी पमाल ने ही नशे में चिट्टे का टीका भरकर लगाया था। दोनों दोस्त कुलगहणा गांव के नशा तस्करों से चिट्टा लेकर आए थे और गांव आलीवाल के पूर्व सरपंच की मोटर पर नशा करने के लिए रुक गए।
सुखराज ने शानवीर को चिट्टे का टीका भरकर लगा दिया, लेकिन ओवरडोज के कारण शानवीर तड़पने लगा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सुखराज घबरा गया और चुपचाप अपने घर गांव पमाल चला गया। शानवीर के परिवार को पता था कि दोनों इकट्ठे घर से शानवीर के प्लेटिना मोटरसाइकिल पर कहीं गए थे।
इसलिए जब बुधवार देर रात तक शानवीर घर नहीं लौटा तो उसका परिवार सुखराज के घर पहुंच गया। पहले तो सुखराज टाल मटोल करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने सच्चाई बता दी। जिसके बाद सुखराज उन्हें लेकर आलीवाल के पूर्व सरपंच की मोटर पर पहुंचा जहां शानवीर का शव पड़ा था। परिवार उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना दाखा में मृतक शानवीर सिंह के पिता बलविंदर सिंह के बयान पर सुखराज सिंह निवासी पमाल और नशा तस्कर दर्शना कौर उर्फ दर्शो, करमजीत कौर और बूटा सिंह सभी वासी गांव कुलगहणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। थाना दाखा की पुलिस ने मृतक शानवीर के दोस्त सुखराज सिंह और नशा तस्कर बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दर्शना कौर उर्फ दरशो और करमजीत कौर फरार हैं।
जांच अधिकारी ने बताया कैसे मिला चिट्टा
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सरनजीत सिंह ने बताया कि सुखराज अपने दोस्त शानवीर को लेकर उसके मोटरसाइकिल पर कुलगहणा के नशा तस्कर बूटा सिंह के घर पहुंचा। बूटा सिंह उन्हें दर्शना कौर उर्फ दरशो के घर ले गया। दरशो ने दोनों से 800 रुपये लिए और करमजीत कौर वासी गांव कोटली के घर ले गई। करमजीत कौर के घर से चिट्टा लेकर दोनों आलीवाल गांव के पूर्व सरपंच की मोटर पर आ गए। सुखराज ने पहले खुद को चिट्टे का टीका लगाया और वो झूमने लगा।
नशा ज्यादा हो जाने के कारण सुखराज को पता ही नहीं चला कि उसने शानवीर को अधिक मात्रा में चिट्टे का टीका भरकर लगा दिया। मृतक शानवीर सिंह के ताया सुरिंदर सिंह शिंदा पूर्व पंच ने बताया कि शानवीर का मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, पर्स, जूते और और सभी दस्तावेज गायब हैं। इसलिए उन्हें शक है कि शानवीर की मौत कहीं और हुई है और उसका शव कहीं और फेंका गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब के 2,500 डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, ओपीडी सेवाएं प्रभावित

चंडीगढ़, 9 सितंबर :  करियर में प्रगति और सुरक्षा की मांग को लेकर पंजाब के 2500 डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे प्रदेशभर में ओपीडी सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जबकि आपातकालीन सेवाएं...
article-image
पंजाब

चड्ढा की नियुक्ति का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा

चंडीगढ़ 12 जुलाई : पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की नियुक्ति का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। एडवोकेट जगमोहन भट्टी ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पटीशन दायर की है। उन्होंने...
article-image
पंजाब

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के छात्र पर जानलेवा हमला, 1 गिरफ्तार : छात्र का दाहिना फेफड़ा खराब हो गया है और उसे मस्तिष्क की सर्जरी की गई

चंडीगढ़ ” ऑस्ट्रेलिया के द्वीप राज्य तस्मानिया में एक भारतीय मूल के छात्र पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसके बाद उसे डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया और फिर उसे...
article-image
पंजाब

खेडां वतन पंजाब दीयां-2023 : तैराकी, फुटबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन व बास्केबाल में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

डिप्टी कमिश्नर ने जिला स्तरीय तैराकी मुकाबलों की करवाई शुुुरुआत होशियारपुर, 30 सितंबर: ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ खेल मुकाबलों के दूसरे दिन आज जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने...
Translate »
error: Content is protected !!