चिट्टे का टीका लगाने के बाद ओवरडोज से मौत : 17 वर्षीय होनहार कबड्डी खिलाड़ी, दोस्त के साथ कुलगहणा गांव के नशा तस्करों से चिट्टा लेकर आए थे

by

हलवारा : हलवारा क्षेत्र के थाना दाखा के गांव पमाल वासी 17 वर्षीय होनहार कबड्डी खिलाड़ी शानवीर सिंह की चिट्टे का टीका लगाने के बाद ओवरडोज से मौत हो गई। शानवीर को उसके दोस्त सुखराज सिंह वासी पमाल ने ही नशे में चिट्टे का टीका भरकर लगाया था। दोनों दोस्त कुलगहणा गांव के नशा तस्करों से चिट्टा लेकर आए थे और गांव आलीवाल के पूर्व सरपंच की मोटर पर नशा करने के लिए रुक गए।
सुखराज ने शानवीर को चिट्टे का टीका भरकर लगा दिया, लेकिन ओवरडोज के कारण शानवीर तड़पने लगा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सुखराज घबरा गया और चुपचाप अपने घर गांव पमाल चला गया। शानवीर के परिवार को पता था कि दोनों इकट्ठे घर से शानवीर के प्लेटिना मोटरसाइकिल पर कहीं गए थे।
इसलिए जब बुधवार देर रात तक शानवीर घर नहीं लौटा तो उसका परिवार सुखराज के घर पहुंच गया। पहले तो सुखराज टाल मटोल करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने सच्चाई बता दी। जिसके बाद सुखराज उन्हें लेकर आलीवाल के पूर्व सरपंच की मोटर पर पहुंचा जहां शानवीर का शव पड़ा था। परिवार उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना दाखा में मृतक शानवीर सिंह के पिता बलविंदर सिंह के बयान पर सुखराज सिंह निवासी पमाल और नशा तस्कर दर्शना कौर उर्फ दर्शो, करमजीत कौर और बूटा सिंह सभी वासी गांव कुलगहणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। थाना दाखा की पुलिस ने मृतक शानवीर के दोस्त सुखराज सिंह और नशा तस्कर बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दर्शना कौर उर्फ दरशो और करमजीत कौर फरार हैं।
जांच अधिकारी ने बताया कैसे मिला चिट्टा
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सरनजीत सिंह ने बताया कि सुखराज अपने दोस्त शानवीर को लेकर उसके मोटरसाइकिल पर कुलगहणा के नशा तस्कर बूटा सिंह के घर पहुंचा। बूटा सिंह उन्हें दर्शना कौर उर्फ दरशो के घर ले गया। दरशो ने दोनों से 800 रुपये लिए और करमजीत कौर वासी गांव कोटली के घर ले गई। करमजीत कौर के घर से चिट्टा लेकर दोनों आलीवाल गांव के पूर्व सरपंच की मोटर पर आ गए। सुखराज ने पहले खुद को चिट्टे का टीका लगाया और वो झूमने लगा।
नशा ज्यादा हो जाने के कारण सुखराज को पता ही नहीं चला कि उसने शानवीर को अधिक मात्रा में चिट्टे का टीका भरकर लगा दिया। मृतक शानवीर सिंह के ताया सुरिंदर सिंह शिंदा पूर्व पंच ने बताया कि शानवीर का मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, पर्स, जूते और और सभी दस्तावेज गायब हैं। इसलिए उन्हें शक है कि शानवीर की मौत कहीं और हुई है और उसका शव कहीं और फेंका गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

धमकी भरा लेटर -2.5 करोड़ दो नहीं तो : फिरोजपुर के कारोबारी को खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और गोल्डी बराड़ की धमकी

चंडीगढ़ : आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और गोल्डी बराड़ ने फिरोजपुर के एक कारोबारी को धमकी भरा लेटर भेजा है। कथित तौर पर रिंदा और गोल्डी बराड़ द्वारा भेजे गए लेटर में 2.5 करोड़...
article-image
पंजाब

कर्ज का हिसाब देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की यह डिमांड : “मैं आपसे यह भी आग्रह करूंगा कि आप माननीय प्रधानमंत्री को न केवल लंबित आरडीएफ जारी करने के लिए मनाएं

पंजाब के राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कुछ दिन पहले आम आदमी आदमी पार्टी के कार्यकाल में राज्‍य में बढ़ रहे कर्जे का हिसाब मांगा था। जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शिमला के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में 81,800 पौधे रोपित करने का लक्ष्य – विक्रमादित्य सिंह

एएम नाथ। शिमला 09 अगस्त – लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 187 हेक्टेयर जमीन पर 81,800 पौधे रोपित करने का...
article-image
पंजाब

वाटर सप्लाई और सीवर लाइनों के प्रोजेक्ट्स के लिए 1088.45 लाख रुपए के प्रस्ताव पारित

होशियारपुर, 10 अगस्त: शहर के विकास के प्रयासों के तहत होशियारपुर नगर निगम ने हाल ही में वाटर सप्लाई, सीवर लाइन डालने और पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 1088.45 लाख रुपए के प्रस्ताव पारित...
Translate »
error: Content is protected !!