चिता की आग बुझा कर अधजला शव पुलिस ने कब्जे में लिया : बेटे ने की अपने 70 वर्षीय पिता की हत्या

by

फतेगढ़ साहिब। थाना चुन्नी कलां में पड़ते गांव ताजपुरा में जमीन के लालच में एक बेटे ने अपने 70 वर्षीय पिता को पीट पीटकर मौत के घात उतार दिया। दूसरी ओर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए गांव के शमशानघाट में उनका अंतिम संस्कार भी करने की कोशिश की। लेकिन युवक पिता का संस्कार कर पाता इससे पहले ही थाना चुन्नी कलां की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा युवक को गिरफ्तार कर लिया, पिता के शव को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार मृतक के छोटे भाई व गांव के पूर्व सरपंच गुरदास सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई अमर सिंह अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता था। उनका बेटा धरमिंदर सिंह उनसे से जमीन अपने नाम करने का दबाव बनाता था, लेकिन वे तैयार नहीं थे। इसलिए वह अक्सर अपने पिता के साथ मारपीट करता था। गुरदास ने बताया कि 21 नवंबर की शाम जब वह दूध लेने गया तो गांव के कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि उसके भतीजे धरमिंदर ने अपने पिता अमर सिंह को बेरहमी से पीटकर मार डाला तथा पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वह गांव के श्मशान घाट पर पिता का अंतिम संस्कार कर रहा है। इसके बाद जब वह श्मशान घाट पहुंचे तो अमर सिंह की चिता जल रही थी। इसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच को घटना की जानकारी दी और चुन्नी कलां पुलिस को फोन से सूचित किया गया। डीएसपी बस्सी पठाना अमरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव ताजपुरा से चुन्नी चौकी को सूचना मिली तो वह पुलिस पार्टी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और चिता की आग को बुझा कर शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम को मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए। इसके बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
हालत गंभीर होने पर खुद ही लेकर गया डॉक्टरों के पास, डाक्टर ने बड़े अस्पताल में दाखिल करवाने की दी सलाह :
डीएसपी ने बताया कि पिटाई से अमर सिंह की हालत गंभीर हो गई धरमिंदर पहले उनको भगड़ाना के एक डॉक्टर के पास ले गया। वहां से चुन्नी के एक डॉक्टर के पास लेकर गया। डॉक्टर ने अमर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत मोहाली-चंडीगढ़ के बड़े अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। लेकिन वह पिता को घर ले आया और तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इसके पश्चात किसी को बताए बगैर सुबह के अंधेरे में श्मशान घाट पहुंचा और उपलों के साथ पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा बडाली आला सिंह थाना में आरोपी धरमिंदर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा- 304, 201 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गांवों में जाकर नाटी डालकर वापिस आ जाते सीएम – जनमंच जनता के लिए था, वो सुक्खू सरकार की पिकनिक नहीं थी : जयराम ठाकुर

जनमंच पर कांग्रेस के आरोपों पर जयराम ने किया तीखा पलटवार – सीएम सुक्खू के ग्रामीण इलाकों के प्रवास को बताया पिकनिक शहीद राकेश कुमार को भी दी घर पहुंचकर श्रद्धांजलि, कहा- नहीं भुलाया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मां ज्वाला के चरणों में पंजाब के श्रद्धालु ने 53 ग्राम सोने का छत्र किया अर्पित

जवालामुखी : शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र के दौरान पंजाब के बठिंडा निवासी श्रद्धालु ने बरसों पुरानी मनोकामना पूरी होने पर माता ज्वाला के चरणों में 53 ग्राम सोने का भव्य छत्र अर्पित किया।...
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में 74.05% वोटिंग : बैलेट पेपर से टूट सकता है पिछला रिकॉर्ड

शिमला। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर इस बार कुल 74.05 प्रतिशत वोटिंग की है, लेकिन जब इसमें बैलेट पेपर की संख्या भी जुड़ जाएगी तो इस बार की वोटिंग पर्सेंटेज पिछले सभी रिकॉर्ड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बजट में सिर्फ़ बंदरबांट का काम किया गया- बजट से हिमाचल प्रदेश को कोई फायदा नहीं हुआ : प्रतिभा सिंह

एएम नाथ। शिमला : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 लिए बजट पेश किया. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस बजट को निराशाजनक करार दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा...
Translate »
error: Content is protected !!