गढ़शंकर l स्वर्गीय चिराग सोनी की याद में चौथा खूनदान कैंप 30 अगस्त को कल होटल पिंक रोज में सुवह 9 से शाम तीन वजे तक लगाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए दीपक सोनी ने बताया कि खूनदान कैंप बीडीसी ब्लड सेंटर, नवांशहर के सहयोग से लगाया जा रहा है। इस दौरान मेडिकल कैंप भी लगाया जा रहा है। जिसमें जनरल बिमारियों के माहि डॉ आतमजीत सिंह नागपाल , आखों के डॉ एसपी सिंह ,दांतो की डॉ नवदीप कौर नागपाल मरीजों का चेकअप करेगें और इस समय मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी जाएगी।
