चीफ जस्टिस शील नागू की ओर से वर्चुअल मोड के माध्यम से नए ज्यूडिशियल कोर्ट काम्प्लेक्स मुकेरियां का उद्घाटन – लगभग 15 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ अत्याधुनिक दो मंजिला आलीशान कॉम्प्लेक्स

by

लगभग 15 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ अत्याधुनिक दो मंजिला आलीशान कॉम्प्लेक्स

मुकेरियां/होशियारपुर, 31 अगस्त :  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की माननीय चीफ जस्टिस शील नागू द्वारा आज वर्चुअल मोड के माध्यम से नए ज्यूडिशियल कोर्ट कॉम्प्लेक्स मुकेरियां का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जज और बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया और अन्य जज साहिबान उनके साथ मौजूद थे, जबकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज और सेशन डिविजन होशियारपुर के प्रबंधकीय जज जस्टिस मंजरी नेहरू कौल ने नए ज्यूडिशियल कोर्ट कॉम्प्लेक्स मुकेरियां में हुए शानदार उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश होशियारपुर दिलबाग सिंह जौहल, डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल, एस.एस.पी. होशियारपुर सुरेंद्र लांबा और अन्य ज्यूडिशियल अधिकारियों के साथ नए कॉम्प्लेक्स के विभिन्न सेक्शनों का दौरा भी किया।

6 एकड़ क्षेत्र में लगभग 15 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से बने इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो मंजिला आलीशान कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते हुए माननीय चीफ जस्टिस शील नागू ने कहा कि यह नया न्यायिक कॉम्प्लेक्स केवल एक ईमारत नहीं है, बल्कि यह मुकेरियां के निवासियों के लिए न्याय प्राप्ति की एक नई किरण है। उन्होंने कहा कि इस कॉम्प्लेक्स के साथ न्याय प्रक्रिया में सुधार होगा और सभी मुकदमे समय पर सुनने के लिए उचित साधन मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह कॉम्प्लेक्स इलाके के न्यायिक ढांचे में नई तेजी और कार्यक्षमता लाएगा। उन्होंने इस कॉम्प्लेक्स को समय पर पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग और आर्किटेक्चर विभाग पंजाब की सराहना की।

 पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जज और बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने मुकेरियां वासियों को इस कॉम्प्लेक्स के लिए बधाई देते हुए कहा कि होशियारपुर के नए जिला सत्र कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाद यह कॉम्प्लेक्स उनके लिए एक उपहार है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज और सेशन डिविजन होशियारपुर के प्रबंधकीय जज जस्टिस मंजरी नेहरू कौल ने इस मौके पर कहा कि नई इमारत के बनने से मुकेरियां में न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां जज, वकील और न्यायिक अधिकारी आसानी से अपना काम कर सकेंगे। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायधीश होशियारपुर दिलबाग सिंह  जौहल ने माननीय चीफ जस्टिस और अन्य ज्यूडिशियल अधिकारियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस आलीशान कॉम्प्लेक्स में 4 कोर्ट रूम, 3 ज्यूडिशियल रेजीडेंस, मीडिएशन सेंटर, फ्रंट ऑफिस, लाइब्रेरी, कैन्टीन, बार रूम्स, वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अलावा वकीलों की ओर से अपने स्तर पर  90 चैंबरों का निर्माण किया गया है। इस मौके पर ज्यूडिशियल व सिविल अधिकारियों के अलावा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य व अन्य गणमान्य सख्शियतें भी उपस्थित थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर में गांधी जयंती मौके विभिन्न सख्शियतों द्वारा डा. जसजीत सिंह सैनी का सम्मान

गढ़शंकर, 3 अक्तूबर : गांधी जयंती के अवसर पर, डॉ. जसजीत सिंह सैनी नीरो और स्पाइन सर्जन ढाहां क्लेरां को समाज में उनकी अच्छी सेवाओं के लिए गढ़शंकर के बुद्धिजीवियों और प्रमुख हस्तियों द्वारा...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

उप राष्ट्रपति उम्मीदवार : जगदीप धनखड़ को घोषित किया एनडीए ने

दिल्ली- एनडीए ने जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा की संसदीय बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है। जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के गवर्नर हैं। Share     
article-image
पंजाब , समाचार

आप में शामिल पंडोरी बीत के सरपंच व पूर्व जिला परिषद सदस्य : डिप्टी सपकीर जय कृष्ण सिंह रोड़ी की अगुआई में आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

गढ़शंकर । गांव पंडोरी बीत में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने गांव में 19 लाख की लागत से डाली जाने वाली पाईप लाईन...
Translate »
error: Content is protected !!