बुनियादी समस्याओं का पहल के आधार पर किया जा रहा है हल
होशियारपुर, 30 जनवरी:
जिला योजना कमेटी होशियारपुर की चेयरपर्सन करमजीत कौर ने जिले में अलग-अलग विकास कार्यों संबंधी आज 12,23 हजार रुपए के चैक वितरित किए। उन्होंने बताया कि आज जारी की गई राशी में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनहोता में सवमर्सीबल पंप लगाने के लिए आठ लाख रुपए, बी.डी.पी.ओ हाजीपुर को एक लाख रुपए, कार्यकारी इंजीनियर पंचायती राज होशियारपुर को दो लाख रुपए व सरकारी एलीमेंट्री स्कूल धर्मपुर में शैड के लिए 1 लाख रुपए शामिल है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी करीब 51 लाख रुपए की राशी विकास कार्यों के लिए जारी की जा चुकी है और अब तक कुल 62 लाख रुपए की विकास राशी जिल में अलग-अलग कार्यों के लिए दी जा चुकी है।
चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी ने बताया कि जमीनी स्तर पर लोगों की मांग को देखा जा रहा है और जहां जितनी जरुरत है, उसी हिसाब से विकास कार्य संबंधी राशी आबंटित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला योजना कमेटी की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि बुनियादी समस्याओं का पहल के आधार पर हल किया जाए।
चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी ने विकास कार्यो के लिए वितरित किए
Jan 30, 2024