होशियारपुर 15 सितंबर : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं बाबा औघड़ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैनअविनाश राय खन्ना के मार्गदर्शन में कालेज हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें कालेज की छात्राओं को राष्ट्रीय भाषा हिंदी का सम्मान करने व प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके खन्ना ने कहा कि युवा पीढ़ी में आज जहाँ पश्चिमी सभ्यता का चलन है वहीँ आज समय की मांग है कि युवाओं में राष्ट्रीय भाषा हिंदी के प्रति जागरूता लाने के लिए उन्हें हिंदी भाषा के महत्तव तथा इतिहास के बारे में बताया जाये। खन्ना ने बताया कि बाबा औगढ़ कॉलेज भारतीय संस्कृति को संभालने के लिए निरंतर प्रयासरत है और समय समय पर छात्राओं को इसके लिए जागरूक कर रहा है। खन्ना ने बताया कि कालेज छात्राओं द्वारा उन्हें हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता के प्रमाणस्वरूप हिंदी भाषा में कविताएँ तथा निबंध लिखकर भेजे गए हैं जो कि काबिले तारीफ़ हैं।