चैयरमैन का वेतन सीधे 1 लाख रुपये बढ़ाया : आर्थिक संकट के बीच सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला

by

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश सरकार आर्थिक संकट के बीच भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का वेतन एक लाख रुपये बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने हिमाचल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का वेतन तीस हजार से बढ़ाकर एक लाख तीस हजार कर दिया है।  हिमाचल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को अब तीस हजार की जगह एक लाख तीस हजार रुपये, भत्ते व अन्य सुविधाएं अलग से मिलेंगी। राज्य सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। श्रम एवं रोजगार विभाग की प्रधान सचिव प्रियंका वासु ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

अब मिलेंगे 1 लाख 30 हजार :   मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसी साल मार्च में कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाले अपने करीबी मित्र एवं कांग्रेस नेता नरदेव कंवर को हिमाचल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद उन्हें तीस हजार रुपये वेतन मिल रहा था। लेकिन आर्थिक संकट के बीच हिमाचल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का वेतन चार गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है। हिमाचल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। राज्य सरकार के इस फैसले से कर्मचारी, पेंशनर्स, विपक्षी दल सभी नाराज हैं।

सीएम सुक्खू ने देरी से वेतन लेने का किया था ऐलान :   हिमाचल प्रदेश पर 86 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। ऐसे में मानसून सत्र के दौरान सीएम सुक्खू ने ऐलान किया था कि मुख्य सचिव और कैबिनेट 2 महीने का वेतन देरी से लेंगे। यानी यह वेतन उन्हें बाद में दिया जाएगा। इस मामले में सरकार की आलोचना भी हुई थी। अब ताजा अधिसूचना के बाद भी सरकार आलोचनाओं का सामना कर रही है। आरोप लग रहे हैं कि अधिसूचना जानबूझकर बैक डेट से जारी की गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नशे की रोकथाम सहित अपराध नियंत्रण में करें सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग – अभिषेक जैन

ऊना, 3 अक्तूबर – जिला मुख्यालय ऊना में नशे के प्रचलन व रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता अभिषेक जैन सचिव गृह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नाहन शहर में लगेंगे स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे : सिरमौर में 18 ब्लैक स्पॉट को ठीक करने पर 3.30 करोड़ का आकलन – DC सुमित खिमटा

नाहन, 10 जुलाई। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिला के शिक्षण संस्थानों विशेषकर मैडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, सरकारी और निजी व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों आदि में विशेष जागरूकता अभियान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीआईएसई’ सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला 21 को

ऊना, 20 मार्च। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के ‘नेक्स्ट जेन डीआईएसई’ सॉफ्टवेयर में चुनावी कर्मियों की डाटा एंट्री को लेकर 21 मार्च को प्रशिक्षण कार्यशाला रखी गई है। यह कार्यशाला डीआरडीए सभागार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानों, उपप्रधानों, वार्ड सदस्यों व पंचायत सचिवों को विस्तार से बताया कि पंचायत में किसी व्यक्ति के पाॅजिटिव पर किन-किन बातों का ध्यान रखना

विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी जानकारी ऊना  – खंड विकास कार्यालय में आज विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उना ब्लाॅक के पंचायत प्रतिनिधियों व सचिवों कोे कोविड सुरक्षा नियमों सहित अन्य जानकारियां सांझा...
Translate »
error: Content is protected !!