जनरल व पुलिस पर्यवेक्षक ने अधिकारियों के साथ किया गिनती केंद्रों का दौरा : कहा गिनती केंद्रों की सुरक्षा व व्यवस्था में न रहे कोई कमी

by

होशियारपुर, 15 मई :  भारतीय चुनाव आयोग की ओर से लोक सभा क्षेत्र-05 होशियारपुर के लिए नियुक्त किए गए जनरल पर्यवेक्षक 2003 बैच के आई.ए.एस अधिकारी डा. आर. आनंद कुमार व पुलिस पर्यवेक्षक 2014 के आई.पी.एस अधिकारी कुशल पाल सिंह ने आज लोक सभा होशियारपुर के लिए स्थापित गिनती केंद्रों रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर,आई.टी.आई. का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। सबसे पहले जनरल व पुलिस पर्यवेक्षक रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट पहुंचे और यहां उन्होंने सात विधान सभा क्षेत्रों के बने गिनती केंद्रों का दौरा कर वहां सुरक्षा, सी.सी.टी.वी कैमरे, स्ट्रांग रुम्ज, काउंटिंग सैंटरों बनाने संबंधी जरुरी सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस पर्यवेक्षक ने मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर,आई.टी.आई. का भी दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा व एस.पी मनोज कुमार भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

             जनरल पर्यवेक्षक व पुलिस आब्जर्वर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गिनती केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए व सुरक्षा के पक्ष से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों के मुताबिक गिनती प्रक्रिया के प्रबंध किए जाएं, ताकि लोक सभा चुनाव पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने बताया कि जिले में गिनती प्रक्रिया को सुचारु  ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती संबंधी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं व किसी को अमन कानून की व्यवस्था भंग करने की आज्ञा नहीं दी जाएगी। एस.पी मनोज कुमार ने कहा कि वोटों की गिनती के दौरान सुरक्षा के लिहाज से जिला पुलिस की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए पुलिस की ओर से गतिविधियां तेज कर दी गई हैं व किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने जिला पुलिस को हिदायत करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत व ईमानदारी से निभाई जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आप नेता वरिंदर ने आपने बेटे अभिजीत सिंह के जन्म दिवस पर लगाए पौधे

गढ़शंकर।  आम आदमी पार्टी के नेता वरिंदर कुमार ने आपने बेटे अभिजीत सिंह के जन्म दिवस पर बिभिन्न जगहों पर बेटे के साथ पौधे लगाकर जन्म दिवस मनाया। इस दौरान वरिंदर कुमार ने समस्त...
article-image
पंजाब

सीपीएम उमीदवार महिंदर कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया

गढ़शंकर – विधानसभा क्षेत्र गढ़शंकर से सीपीएम नेता कामरेड महिंदर कुमार बद्दोआन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कामरेड दर्शन सिंह मट्टू व...
article-image
पंजाब

पंजाब राज्य स्तर इंडोर क्रिकेट टूर्नामेंट गढ़शंकर में आयोजित की जाएगी

पंजाब राज्य स्तरीय इंडोर क्रिकेट टूर्नामेंट समिति की बैठक हुई  गढ़शंकर । अप्रैल माह में होने वाले पंजाब राज्य स्तरीय इंडोर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए गढ़शंकर में टूर्नामेंट समिति की बैठक...
article-image
पंजाब

गांव बाहोवाल में 7.5 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल कार्य की शुरुआत, NRI भाईचारे व गांववासियों का रहा विशेष योगदान

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : गांव बाहोवाल में जरनैल मूला सिंह स्पोर्ट्स क्लब, प्रवासी भारतीयों और गांववासियों के संयुक्त प्रयासों से 7.5 लाख रुपए की लागत से खेल ग्राउंड में नए ट्यूबवेल के कार्य की...
Translate »
error: Content is protected !!