गढ़शंकर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जनवादी स्त्री सभा दुारा किसान अंदोलन को समर्पित करते हुए कृषि कानूनों के रद्द करने की मांग को लेकर स्थानीय रिलांयस माल के समक्ष रोष धरना दिया और केंद्र सरकार पुतला फूंका। इस रोष धरने की प्रधानगी बगवाई की पूर्व सरपंच बीबी गुरबख्श कौर, नवनीत कौर सहोता, कमलजीत कौर व हरमेश कौर ने की।
रोष धरने को संबोधित करते हुए जनवादी स्त्री सभा की प्रदेशिक उपाध्यक्ष बीबी सुभाष चौधरी, हरविंदर कौर, तलविंदर कौर, परमजीत कौर मट्टू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में जानकारी देते हुए अपील की कि दिल्ली के बार्डरों पर महिलाए ज्यादा से ज्यादा पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तीनो कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करने और एमएसपी को कानूनी गरंटी का रूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि जव तक संघर्ष चलेगा तव तक महिलाए भारी संख्यां में शामिल होती रहेगी। पंचायत समिति सदस्य सुरिंद्र कौर चंूबर व नवनीत कौर सहोता ने सभी का धन्यावाद किया। इस समय जसविंदर कौर बोड़ा, रेशम कौर, रछपाल कौर, अंजू, जसविंदर कौर कितनां, शरनजीत कौर फतहपुर खुर्द, निरंजन कौर गढ़शंकर, कशमीर कौर, राणो लहिरा, प्यारो साधोवाल के ईलावा कुल हिंद किसान सभा के नेता गुरनेक सिंह भज्जल, हरभजन सिंह अटवाल, हरभजन सिंह भज्जल भी मौजूद थे। सुरजीत कौर बांसल, जस्सी बांसल गोगो ने चाय पानी की सेवा की और कशमीर कौर लहिरा ने लड्डू वितरित किए।
जनवादी स्त्री सभा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को किसान अंदोलन को समर्पित करते हुए रोष धरना दिया और पुतला फूंका
Mar 08, 2021