गढ़शंकर। जनहित र्मोचा के मुख्य सलाहकार व सेवानिवृत इंस्पेकटर भाग सिंह अटवाल, एएसआई निरपाल सिंह अटवाल व अवतार सिंह अटवाल की माता सरवण कौर का देहांत हो गया था। जिनका अंतिम संसकार उनके गांव नैनवां में कर दिया गया था। उनका आत्मिक शांति के पाठ का भोग 14 अगसत को डाला जाएगा। अटवाल परिवार के साथ पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, बीत भलाई कमेटी के अध्यक्ष संदीप राणा, वायस आफ पीयुप्ल के को कन्वीनर राकेश कुमार सिमरन, सरपंच जरनैल ङ्क्षसह, सरपंच रौशन लाल, पससफ के प्रदेशाध्यक्ष सतीश राणा, नंबरदार चौधरी बैज नाथ, यशपाल भट्ठल, सरपंच हरजिंदर सिंह, सरपंच जसविंदर सिंह, पूर्व सरपंच कुलभूशन कुमार, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल, सरपंच सरवण किसाना, सरपंच चिंरजी लाल, सरपंच जरनैल सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो : सरवण कौर की फाईल फोटो।
Prev
भंडारे में दो लाख से अधिक संगत ने लंगर ग्रहण किया : श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा 27 जून से लगाया भंडारा शानो शौकत से संपन्न
Nextलंपी स्किन बीमारी से पशुओं की मौत पर सांसद तिवारी ने प्रकट किया दुःख : पशु डिस्पेंसरियों व अस्पतालों में जरूरी डॉक्टर, स्टाफ व दवाएं मुहैया कराने में असफल रही सरकार