जब पहली बार विधायक चुना गया था ,तब कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतों में सड़क सुविधा नहीं थी ,आज हर पंचायत सड़कों के साथ जुड़ी, गांव-गांव को सड़कों से जोड़ा गया – अनिरुद्ध सिंह

by
एएम नाथ। शिमला :  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज ढली पंचायत के लिए नए भवन का बनाने की घोषणा की। नया पंचायत घर 01 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बनेगा। मंत्री ने कहा कि पंचायत घर के लिए भूमि चयन और अन्य सारी औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया शुरू करें।
अनिरुद्ध सिंह अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत आज ढली पंचायत में उपस्थित रहे।
***ढली पंचायत के तहत करोड़ों रुपए विकास कार्यों का शिलान्यास
उन्होंने ढली पंचायत के तहत मशोबरा से धनी सड़क के लिए 40 लाख रुपए की लागत से, धनैन से पंजोग मार्ग के लिए 50 लाख रुपए की लागत, टीला से बढ़फर को सड़क के लिए 20 लाख रुपए और चाईना से बढ़फर मार्ग का शिलान्यास किया।
May be an image of dais and text that says "माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ग्राम पंचायत ढल्ली आपका हार्दिक स्चा स्वागत - है ኢማስ!"
इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जब वह पहली बार विधायक चुने गए थे, तब कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतों में सड़क सुविधा नहीं थी लेकिन आज हर पंचायत सड़कों के साथ जुड़ी है। गांव-गांव को सड़कों से जोड़ा गया है। ढली से धार सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से करवाया जाएगा। इस विधानसभा क्षेत्र में 225 के करीब सड़के हैं और सैकड़ों सड़कें विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक समान विकास कार्य करवाया जा रहा है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या है जिसके समाधान के लिए 7 नए ट्रांसफर स्वीकृत हुए है।
स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष कई मांगे मंत्री के समक्ष रखी। मंत्री ने सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। मंत्री ने ढाणी में सराय निर्माण के लिए 3 लाख रुपए, धनेन महिला मंडल के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।
May be an image of dais and text that says "WELCOME To MODERN EDUCATIONAL SOCIETY HIGH SCHOOL, MASHOBRA CHIEF GUEST Sh. Anirudh Singh Mon'ble Miniate hayti aj& Rural wralDavelogrueni H.P 生 2 灣 TON micky"
***मॉडर्न एजुकेशन हाई स्कूल मशोबरा के वार्षिक उत्सव में की शिरकत
अनिरुद्ध सिंह ने आज मॉडर्न एजुकेशन हाई स्कूल मशोबरा में आयोजित 30वें वार्षिक दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आज शिक्षा का स्वरूप बदल चुका है। बच्चों को शिक्षकों की डांट से फायदा ही होता है। अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों की बेहतरी के लिए कार्य करें। घर के बाद स्कूल में ही बच्चों को संस्कार मिलते है। स्कूल शिक्षा ही बच्चों का भविष्य बनाने की नींव है। गुरुओं का स्थान हमारे शास्त्रों में भी सबसे ऊपर माना गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में कैरियर काउंसलिंग होना बेहद जरूरी है ताकि बच्चे अपनी रुचि के हिसाब करियर का चुनाव करके आगे बढ़ सके।
कैबिनेट मंत्री ने स्कूल प्रबंधन के लिए विधायक निधि से 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
May be an image of dancing and text
***सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
मॉडर्न एजुकेशन हाई स्कूल मशोबरा में नर्सरी कक्षा के बच्चों ने जूबी-डूबी, कक्षा पांचवी ने पंजाबी नृत्य, केजी कक्षा ‘इतनी सी हंसी’ गाने पर, कक्षा आठवीं ने समूह गान, कक्षा तीन ने कुकुवांची टूकुली, पहली कक्षा ने पहाड़ी नृत्य, कक्षा 7वीं ने समूह नृत्य, आदित्य ने रैप, कक्षा 2 ने किन्नौरी नृत्य, कक्षा 9 और 10 वीं ने हरियाणवी नृत्य और चौथी कक्षा ने रेट्रो सॉन्ग पर नृत्य पेश करके खूब तालियां बटोरी।
May be an image of one or more people, dais and text
***इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान खेल में बेहतर प्रदर्शन करने पर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमें नर्सरी कक्षा की जलेबी रेस प्रतियोगिता में रिया और आयुष भारती, 25 मीटर रेस में आयुष भारती और शिव कुमार, केजी कक्षा की जलेबी रेस प्रतियोगिता यशवीर, दिव्यांशु और 25 मीटर में गर्वित और यश्वी, कक्षा फर्स्ट में 25 मीटर रेस बॉयज में काव्यांश, सोहिल और प्रियांशुल, गर्ल्स श्रेणी में यशस्वी और सानवी, हॉप जंप प्रतियोगिता की बॉयज श्रेणी में सोहिल, आर्यन और हिमांश एवं गर्ल्स श्रेणी में सानवी और जागृति, कक्षा सेकेंड की 25 मीटर बॉयज रेस में आर्यन, हर्षवर्धन सिंह और गर्ल्स श्रेणी में निर्विका और प्रणिका, हॉप जंप बॉयज श्रेणी में आर्यन, चिराग और गर्ल्स श्रेणी में निर्विका और प्रणिका, तीसरी कक्षा के लिए 25 मीटर रेस प्रतियोगिता में आस्तिक दास और आरव, गर्ल्स श्रेणी अदिति और कनिका, फ्रॉग जंप प्रतियोगिता की बॉयज श्रेणी में आरव, आस्तविक, गर्ल्स श्रेणी में कुंजन यश्वी, कक्षा 4 में 25 मीटर रेस की बॉयज श्रेणी में आरव, यश गर्ल्स श्रेणी में तान्या और जाह्नवी फ्रॉग जंप में आरव और गीतांश गर्ल्स श्रेणी में तान्या और जाह्नवी कक्षा पांचवी में सम्राट, आरव, रिद्धि उपासना, प्रियांशी, अवनी, यश को सम्मानित किया गया। कक्षा छठी में आणव, परीक्षित, दृष्टि, आरजू, विनायक, कक्षा सातवीं से भाव्या, रिद्धि, कक्षा आठवीं से नीतिक, पीयूष, एम शाद, वृष्टि और स्नेहा कक्षा नौवीं से हर्षित, आकाश कंवर, समायरा, जन्नत और रिद्धि, कक्षा दसवीं से युवराज, पीयूष, कर्ण, भविता और यशिका को सम्मानित किया गया।
टीचर रेस फीमेल श्रेणी में पारुल, चंद्रकांता, किरण, और मेल श्रेणी में अमर एवं लेख राज को सम्मानित किया गया । अकादमिक पुरस्कार 2025 के लिए नर्सरी से नैशा, केजी से दिव्यांशी वर्मा, कक्षा पहली से मान्या, कक्षा 2 से कुंजन, कक्षा तीन से आरव मेहता, कक्षा चार से प्रियांशी शर्मा, कक्षा पांचवीं विनायक, कक्षा छठी से भाव्या जोशी, कक्षा सातवीं से मृदुल सिंह, कक्षा आठवीं से चिराग और कक्षा नौवीं से युवराज को सम्मानित किया गया। बेस्ट आउट ऑफ गोइंग स्टूडेंट बबीता, बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर श्रेय शांडिल, बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर सुनीता कश्यप और पूजा कश्यप, कबड्डी स्टेट के लिए हर्षिता वर्मा, समीरा वर्मा और स्टेट चैंपियनशिप जूडो में यशिका ठाकुर को सम्मानित किया गया।
***यह रहे मौजूद
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय रनौत, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस समिति अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल, बीडीसी चेयरमैन मशोबरा चन्द्र कांता वर्मा, पार्षद नरेंद्र ठाकुर, विशाखा मोदी, प्रधान राम देवी, प्रधान दरभोग तनु वर्मा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम्पटी राज कमल, स्कूल प्रधानाचार्य प्रेम लत नेगी, हरीश शर्मा, अक्षय नेगी, पदम देव ठाकुर, पूर्व बीडीसी वाइस चेयरमैन ऋषि राठौर, सुरेंद्र ठाकुर, रवि मेहता, दुर्गा सिंह, नरेश ठाकुर, जीत सिंह कंवर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन भव्य शोभा यात्रा का आयोजन : 8 मार्च तक चलेगा श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ: स्वामी प्रशोत्तम वशिष्ट

गढ़शंकर । शिव योगी आश्रम कोकोवाल मजारी में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर वष की तरह श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभांरभ हुया है और श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 8...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य देव राज शर्मा को शपथ दिलाई

एएम नाथ। शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में आयोजित एक समारोह में देव राज शर्मा को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

34 करोड़ बागवानी विकास पर मंडी जिले में खर्च होंगे : एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक योजना का अनुमोदन

मंडी, 15 फरवरी। मंडी जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत वर्ष 2024-25 के लिए 34 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया है। यह धनराशि जिले में बागवानी गतिविधियों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जगात खाना-ऊना वाया हंडोला बस सेवा को वीरेंद्र कंवर ने दिखाई हरी झंडी

ऊना, 26 सितंबर: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज जगात खाना से ऊना वाया हंडोला बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कंवर ने...
Translate »
error: Content is protected !!