जमकर बहस : मांग पत्र सौंपने पहुंचे बीत कमेटी के सदस्यों और डिप्टी स्पीकर के बीच जमकर बहस हुई

by

19 जनवरी को गुरुवार को झुंगिया में एक वजे फूंका जाएगा डिप्टी स्पीकर का पुतला
बीत भलाई कमेटी की अगुवाई में लोगो ने लगाया पांच घंटे ट्रैफिक जाम
गढ़शंकर – बीत भलाई कमेटी द्वारा बीत क्षेत्र की मांगों को लेकर डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी को मांग पत्र देने पहुंचे तो बीत क्षेत्र के लोगों और डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के उस समय तीखी बहस हो गई जब डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने मांगें संबंधी विस्तृत जानकारी देने को कहा। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो गयी और डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी मांग पत्र लिए बिना ही अपने कार्यालय चले गए। इससे खफा होकर उक्त लोगों ने डिप्टी स्पीकर कार्यालय के सामने धरना दिया और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बीत भलाई कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह बैंस व अन्य सदस्यों ने बताया कि बीत इलाके में गत लंबे समय से लग रहे लंबे बिजली कटों तथा गढ़शंकर – श्री आनंदपुर मार्ग पर बिजली कार्यालय के सामने धरना देकर एक्सियन को ज्ञापन सौंपा और एक्सियन ने 24 घंटे बिजली सप्लाई का आश्वासन दिया। इस के पश्चात अन्य मांगों संबंधी डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी को ज्ञापन देने पहुंचे तो दोनों पक्षों में बहसबाजी होने पश्चात बीत भलाई कमेटी ने डिप्टी स्पीकर के स्थानीय कार्यालय समक्ष सड़क पर धरना लगा दिया। इस मौके पर लोगों ने आरोप लगाया कि डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के जगह बीत भलाई कमेटी के नेताओं पर नशीले पदार्थ बेचने व अन्य तरह के आरोप लगा दिए, जिससे लोगों ने यातायात रोक दिया और धरना दिया।
बीत भलाई कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह बैंस व अन्य सदस्यों ने बताया की डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के रवैये के खिलाफ कल 19 जनवरी एक वजे डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी का पुतला अड्डा झुंगिया में फूंका जाएगा।
उधर डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि जब उन्होंने जब बीत भलाई कमेटी से मांगों की विस्तृत जानकारी मांगी तो लोंगो ने बहस करनी शुरू कर दी जिससे इस तरह का माहौल बन गया। इस मौके पर बीत भलाई कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह बैंस, रमेश लाल किसाना, नरिंदर सिंह सोनी, सतीश राणा, तीर्थ सिंह मान, रामजी दास चौहान, गरीब दास बीटन, कुलभूषण कुमार, दविंदर सिंह राणा, दर्शन सिंह मट्टू, कुलविंदर चाहल, जगदेव सिंह, मानसोवाल, गौरव राणा, सूबेदार अशोक शर्मा, रविंदर नीटा व चौधरी अच्छर सिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

फरीदकोट प्रदेश में सबसे अधिक सर्द स्थान, तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

चंडीगढ़, 4 दिसंबर : पंजाब का फरीदकोट राज्य में सबसे सर्द स्थान रहा, जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

निर्माण कार्यों पर 3 करोड़ की धनराशि होगी व्यय – विक्रमादित्य सिंह ने हिक्किम नाला में पुल निर्माण की रखी आधारशिला : विद्युत उपकेंद्र ड़ल्ली में स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति के लिए स्थापित किए जाएं उपकरण —विक्रमादित्य सिंह

चंबा 2 अगस्त : लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज होली घाटी के चोली-क्वारसी संपर्क सड़क मार्ग में हिक्किम नाला पर बनने वाले स्टील ट्रस पुल निर्माण की आधार शिला...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री ने गन्ने के मूल्य में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की : किसान संतुष्ट नहीं, कहा हमेशा धोखा देती आई है सरकार

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को गन्ने के लिए राज्य सहमत मूल्य में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि गन्ना उत्पादकों को...
article-image
पंजाब

इंक़लाबी  मार्क्सवादी पार्टी गांव-गांव में जाकर लोगों को केंद्र की भाजपा और पंजाब की आप सरकार की लोग विरोधी नीतियों प्रति करेंगी जागरूक : रामजी दास चौहान

गढ़शंकर :  इंक़लाबी मार्क्सवादी पार्टी ऑफ इंडिया (आरएमपीआई) द्वारा संविधान बचाओ, देश बचाओ, कॉरपोरेट भगाओ कार्यक्रम के तहत गांव थाना, तहसील गढ़शंकर में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में गांव के...
Translate »
error: Content is protected !!