गढ़शंकर-गढ़शंकर पुलिस ने 20 एक्ड़ 04 कनाल जमीन वेचने के नाम पर दस लाख एक व्यक्ति से और 19 लाख 32 हजार रुपए दूसरे व्यक्ति से ठगने के मामले में आरेापी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
एसएसपी होशियारपुर से 10 अक्तूबर 2018 को जगन नाथ निवासी कुकड़ां थाना माहिलपुर दुारा की शिकायत मुताविक 2016 में जगन नाथ के संपर्क में प्रषोतम लाल पुत्र राम किशन निवासी बंगा आया जिसने उसने कहा कि उसके पास तहसील गढ़शकर के गांव बीरमपुर में 20 एक्ड़ चार कनाल जामीन है जिसे वह वेचना चाहता है और 13 जुलाई 2016 को उसने जगन नाथ से दस लाख ब्याना लेकर इकरारनामा लिख लिया। जिसके बाद में उसने जगन नाथ को कहा कि कि मेरा उक्त जमीन संबंधी किसी के साथ अदालत में केस चलता है जिसका जल्द फैसला हो जाएगा जिसके बाद में उसके नाम पर बैनामा कर देगा पर बाद में उक्त केस भी उसके खिलाफ हो गया तो प्रषोतम लाल जगन नाथ खिलाफ झूठी शिक्यतें पुलिस के पास करने लगा। जिसके बाद जगन नाथ को पता चला कि कि प्रषोतम लाल ने मेरे के ईलावा एक अन्य व्यक्ति नारंग सिंह पुत्र राम सिंह सिंह निवासी मंंडी (अपरा) हाल निवासी नवांशहर से भी उक्त जामीन संबंधी ही इकरारनामा कर 19 लाख 32 हजार रुपए वसूल कर रखे हैं। इस शिक्यत की जांच डीएसपी गढ़शंकर ने की और प्रषोतम लाल से दो लोगों के साथ ठगी करना सही पाया और थाना पुलिस गढ़शंकर ने आरोपी प्रषोतम लाल खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 तहत मामला दर्ज कर लिया है।