जयराम ठाकुर ने छह विधायकों का भविष्य अंधेरे में डाला : बीजेपी नेताओं का मैथमेटिक्स बहुत कमजोर- सीएम सुक्खू

by

एएम नाथ। हमीरपुर। कंगना रनौत के बीफ मामले में कांग्रेस बयानों की चुनाव आयोग में शिकायत पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बीफ मामले में किसी ने कहा है कि गाय का मांस खाया है और उसकी कोई वीडियो है तो वह किसी ने क्यों खाया होगा।  उन्होंने कहा हिन्दू धर्म संस्कृति में ऐसा नहीं करते है और इस जबाव को भाजपा को अब देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि अभी चुनावों के लिए बहुत समय है और 15 महीनों में प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली बार कैबिनेट में लाखों कर्मचारियों को ओपीएस दिया है। वहीं, 1500 रुपये की गारंटी भी महिलाओं को देकर पूरी की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार विधवा महिलाओं के बच्चों का खर्चा भी सरकार ने उठाया है जिसके लिए काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर कहते थे कि ओपीएस चाहिए तो पहले विधानसभा का चुनाव लड़िये लेकिन कांग्रेस ने सबसे पहले ओपीएस दी है। जयराम ठाकुर के प्रत्याशी न मिलने वाले बयान पर कहा कि प्रत्याशियों की घोषणा करना कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस के प्रत्याशी आने वाले हैं इसलिए जयराम ठाकुर बेतुके बयान देते है।

कंगना ही बता सकती देश के पहले प्रधानमंत्री कौन-   वहीं, कंगना के बयानों पर कहा कि कंगना ही बता सकती है कि देश के पहले प्रधानमंत्री कौन है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर हमीरपुर कब आते थे जब वह मुख्यमंत्री थे लेकिन आजकल समीरपुर की तरफ काफी दौरे लग रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिके हुए विधायक भी जयराम ठाकुर के चरण छू रहे है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को पांच साल यहां की याद तक नहीं आई है।

जयराम ठाकुर ने छह विधायकों का भविष्य अंधेरे में डाला-   सुक्खू ने कहा कि दो बार सीएम देने वाले धूमल की याद कभी नहीं आई और अब अपने मतलब के लिए पूर्व सीएम धूमल के चक्कर काट रहे है। पहली बार हमीरपुर जिला से पूरी ताकत के लिए धूमल सीएम बने थे लेकिन पांच साल में जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायकों के नंबर तक नहीं आते थे और मुलाकात तक नहीं होती थी। सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर ने छह विधायकों का भविष्य अंधेरे में डाल दिया है और सुजानपुर से राजेन्द्र राणा का भविष्य खराब किया है तो कई नई दुल्हन बन कर आ रही है और नौटकियां की जा रही है जिससे जयराम ठाकुर अपनी नाक बचा सके।

बीजेपी नेताओं का मैथमेटिक्स बहुत कमजोर-  सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा के नेताओं का मैथमेटिक्स बहुत कमजोर है और भाजपा दिन में सरकार बनने के सपने देख रही है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार दोपहर के समय हमीरपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तो कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर फीडबैक भी ली। इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल, पूर्व विधायक अनीता वर्मा भी मौजूद रहे।

पांच दिनों का रखा दौरा :  मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद काफी व्यस्तता रही है इसलिए इस बार पांच दिनों का दौरा रखा है और कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत की है तो फीडबैक ली है। उन्होंने कहा कि चुनावों के लिए किस तरह के प्रत्याशी होने चाहिए इसके लिए भी मंत्रणा की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गोविंद सागर झील में जल्द शुरू होंगी रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां, मेफील्ड एडवेंचर्स को मिला संचालन का अनुबंध*

रोहित जसवाल।  ऊना, 28 फरवरी. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित गोविंद सागर झील जल्द ही रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का नया केंद्र बनने जा रही है। साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा...
article-image
Uncategorized , समाचार , हिमाचल प्रदेश

विधायकों को उकसाकर प्रतिभा और विक्रमादित्य सिंह ने लिया यू-टर्न : बहुमत ही नहीं नज़रों से भी गिर गई है सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर

विक्रमादित्य सिंह को दिया नया नाम कहा- अब ’’पल पल पलटूराम’’ के नाम से पहचाने जाने लगे हैं विक्रमादित्य सिंह बल्ह में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर...
हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 29 जनवरी को प्रातः 11

ऊना, 28 जनवरी: उपायुक्त ऊना, राघव शर्मा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद भवन ऊना में जिला के सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएगे। Share     
article-image
हिमाचल प्रदेश

धौलाकुंआ और पावंटा की मंडियों में अब तक कुल 3255 मीट्रिक टन धान किसानों से खरीदा – राजेश्वर गोयल

हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति के प्रबंधक निदेशक ने धान खरीद केन्द्र धौलाकुंआ और पांवटा साहिब का दौरा किया नाहन, 28 अक्तूबर। हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि...
Translate »
error: Content is protected !!