पांच महीने से विभाग ने नहीं ली सुध
एएम नाथ। साहो (चम्बा) : सराहन लचौड़ी उआहणा मैलोह पैदल रास्ता पिछले पांच महीने से बंद पड़ा है । इस रास्ते में जल शक्ति विभाग की नहर है । नहर के रिसाव से कुड्डी मोड़ पर डंगा धंस गया था । जिस वजह से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है । इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है । परंतु इस रास्ते के बंद होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । इस समस्या के समाधान हेतू स्थानीय लोग कई बार विभाग को अवगत करवा चुके हैं परंतु सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला । चम्बा सदर विधायक नीरज नैय्यर के सराहन पंचायत के दौरे के दौरान लोगों ने विधायक के समक्ष भी इस मांग को रखा था परंतु पांच महीने बीत जाने के बाद भी उसका हल नहीं हुआ ।