विद्यार्थी वैबसाइट www.navodaya.gov.in पर करवा सकते हैं आनलाइन रजिस्ट्रेशन
10 फरवरी 2024 को होगी दाखिले के लिए चुनाव परीक्षा
होशियारपुर, 25 अक्टूबर:
जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही के प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024-25 कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र 31 अक्टूबर 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में होशियारपुर जिले के सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त स्कूलों में आठवीं और दसवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र इसके लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा 10 फरवरी 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही जिला होशियारपुर में होगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 के लिए आवेदन करने वाले छात्र का जन्म 1 मई 2009 से 31 जुलाई के बीच होना चाहिए। ग्यारहवीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र का जन्म 1 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के बीच होना चाहिए। पाठ्यक्रम, आनलाइन पंजीकरण करने के लिए लिंक और पात्रता के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कामकाज वाले दिन सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक विद्यालय के फोन नंबर 01882-289393 पर संपर्क किया जा सकता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के दाखिले के लिए 31 अक्टूबर तक करें आनलाइन आवेदन
Oct 25, 2023