सुंदरनगर, 06 जनवरी : सुंदरनगर के जवाहर पार्क में 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ उपमंडल स्तरीय 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा| इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा 26 जनवरी प्रातः 11 बजे जवाहर पार्क सुंदरनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें| गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सुंदरनगर ने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारियां सौंपी तथा तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिये|
उन्होंने बताया कि गणतंत्र के इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम पुलिस, पूर्व सैनिक, एन.सी.सी, एन.एस.एस इत्यादि दलों के आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेने के बाद सुंदरनगर वासियों को अपना संदेश देंगे| समारोह में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा| इस अवसर पर ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने गत वर्ष में आई प्राकृतिक आपदा से उभरने में अपना सहयोग प्रदान किया है। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों तथा विशेष व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। इस वर्ष 26 जनवरी को स्वास्थ्य जांच केंद्र भी स्थापित किया जाएगा जहां वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवा सकेंगे।
बैठक में तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा, बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान, व्यापार मंडल सुंदरनगर से लेखराज, स्कूलों के प्रधानाचार्य सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे|