नंगल : जवाहर मार्केट वार्ड 11 से आजाद प्रत्याशी के तौर पर जीती मीनाक्षी बाली पत्नी बलविंदर बाली ने अपना जीत का सर्टीफिकेट हासिल करने के बाद अपनी शानदार जीत को लेकर प्रैस से विशेष वार्ता की। इस दौरान बलविंदर बाली व उनकी पत्नी पार्षद मीनाक्षी बाली ने कहा के उनका परिवार जवाहर मार्केट केे लोगों का पूरा जीवन आभारी रहेंगा। क्योंकि जवाहर मार्केट के लोगों ने आजाद प्रत्याशी के तौर भारी मतों के साथ हमें जताया है। सबसे बड़ी बात हमारे वार्ड के वोटरों ने बिना पैसे लिए, बिना शराब लिए अपना मतदान किया। भविष्य में वार्ड का विकास ही हमारी पहल होगी। वार्ड वासियों को कभी भी शिकायत का मौका नही देंगे। वार्ड वासियों की सेवा ही हमारा धर्म होगा। हमारा वार्ड व्योपारियों का वार्ड है। जिसके चलते हम अपने वार्ड वासियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश करेंगे। जिससे किसी भी तरह उनका व्यापार प्रभावित ना हो।
23नंगल770:बाली दम्पति एसडीएम कन्नू गर्ग से विजेता पार्षद का सर्टीफिकेट प्राप्त करते हुए।