गढ़शंकर, 6 जुलाई: गुरुद्वारा सिंह सभा गढ़शंकर में पंजाब फोटोग्राफर एसोसिएशन यूनिट गढ़शंकर की बैठक हुई। बैठक में बलवीर सिंह जस्सी डघाम जस्सी स्टूडियो गढ़शंकर को सर्वसमति से एसोसिएशन गढ़शंकर यूनिट का अध्यक्ष चुना गया। इस चुनाव में अशोक कुमार अशोका स्टूडियो को सचिव, राजकुमार आर.के. स्टूडियो को कोषाध्यक्ष, रविंदर सिंह बबलू को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतीश कुमार उपाध्यक्ष, संजीव कुमार उपाध्यक्ष, रमेश लाल व जसविंदर सिंह को संयुक्त सचिव तथा गुरमीत सिंह को पी.आर.ओ. चुना गया। इस मौके गुरविंदर सिंह चाना, हरिंदर सिंह, सतीश कुमार, लव कुमार, दविंदर सिंह सूरापुर, बलकार सिंह सड़ोआ, मक्खन सिंह इब्राहिमपुर, राजेंद्र सिंह बकापुर, कृष्णपाल व बलजीत मान मेहंदुपर आदि फटॉग्रफर्स शामिल हुए।
जस्सी डगम फोटोग्राफर एसोसिएशन गढ़शंकर के बने अध्यक्ष
Jul 06, 2024