जिंदगी को हां, नशे को ना’ : जन सहयोग से पंजाब को नशा मुक्त करने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी: ब्रम शंकर जिंपा

by

कैबिनेट मंत्री ने जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ करवाए गए जिला स्तरीय खेल में आयोजन में की मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत
नशे के चंगुल में फंसे नौजवानों को नशे से बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नशा छुड़ाओ केंद्र में किया जा रहा है नि:शुल्क ईलाज: डिप्टी कमिश्नर
होशियारपुर पुलिस नशे के मुकम्मल खात्मे के लिए वचनबद्ध: एस.एस.पी
होशियारपुर, 29 जून:
मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश की ओर से लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट करने के लिए की जा रही गतिविधियों के अंतर्गत जिला पुलिस की ओर से ‘जिंदगी को हां, नशे को ना’ थीम पर जिला स्तरीय खेल का आयोजन पुलिस लाईन ग्राउंड में किया गया, जिसमें फुटबाल, बास्केटबाल व कबड्डी की 34 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, मेयर सुरिंदर कुमार, एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।


कैबिनेट मंत्री ने ब्रम शंकर ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि गांव से लेकर जिला स्तर तक आयोजित इन खेल आयोजनों से नौजवानों का ध्यान खेल की ओर आकर्षित हुआ है और जो नौजवान खेल की ओर से आकर्षित हो गया, वह कभी भी नशे की ओर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर नशे के खात्मे के लिए जिला व पुलिस प्रशासन मिल कर कार्य कर रहा है लेकिन प्रशासन भी तभी कामयाब हो सकता है जब लोगों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। इस लिए जिलावासी प्रशासन को सहयोग दें ताकि नशे के सौदागरों को गिरफ्त में लाया जा सके। ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम सब मुख्य मंत्री पंजाब के ‘रंगले पंजाब’ के सपने को मिलकर जल्द साकार करेंगे।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर जिला प्रशासन नशे के पूर्ण रोकथाम के लिए जिला वासियों को लगातार जागरुक कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से समय-समय पर गतिविधियां आयोजित की जा रही है और नशे के दलदल में फंसे लोगों के उपचार के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवा कर उनका नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपचार के बाद इन लोगों के पुर्नवास को लेकर भी जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है ताकि स्वस्थ होने के बाद इन्हें मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सके।
एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने कहा कि होशियारपुर पुलिस नशे के पूर्ण खात्मे के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले में थाना स्तर पर नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसी जा रही है।

उन्होंने कहा कि नौजवानों को नशे से बचाने के लिए जिला पुलिस की ओर से 6 दिवसीय खेल मुकाबले करवाए गए हैं, जिसके अंतर्गत थाना स्तर पर गांव से लेकर ब्लाक स्तर के खेल मुकाबले करवाए गए और अब जिला स्तर पर फुटबाल, बास्केटबाल व कबड्डी के मुकाबले करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजेता टीमों को ट्राफी, सर्टिफिकेट के साथ-साथ नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा इन मुकाबलों में भाग लेने वाली टीमों को भी सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। उन्होंने जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि जून के इस महीने में ही जिला पुलिस ने 68 एफ.आई.आर दर्ज कर 90 से ज्यादा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के इस अभियान में जनता का सहयोग बहुत जरुरी है और वे जिला वासियों को विश्वास दिलाते हैं कि पुलिस को नशे का व्यापार करने वालों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और इस कारोबार में जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एस.पी सर्बजीत सिंह बाहिया, एस.पी मेजर सिंह, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, होशियारपुर कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, पार्षद बलविंदर बिंदी, दृपन सैनी, वरिंदर शर्मा बिंदु, चंदन लक्की के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश डल झील की ओर जाने वाले रास्ते में भीषण लैंडस्लाइड का वीडियो आया सहमने

एएम नाथ। मणिमहेश : हिमाचल प्रदेश के चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में मणिमहेश डल झील की ओर जाने वाले रास्ते में पहाड़ी दरकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।...
article-image
पंजाब

Under the campaign being run

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 11 : Under the directions of SSP Hoshiarpur Surender Lamba IPS District Hoshiarpur, under the able leadership of SP Sarabjit Singh Bahia, SP Manoj Kumar, SP Navneet Kaur and SHOs of various...
article-image
पंजाब

मनीष तिवारी ने धनास कॉलोनी स्थित स्माल फ्लैट्स कांप्लेक्स को ओपन एयर जिम्नेजियम किया समर्पित

चंडीगढ़ : श्री आनंदपुर साहिब से ऐसे सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा धनास कॉलोनी स्थित स्मॉल फ्लैट कंपलेक्स की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अपील पर उन्हें 5 लाख रुपये की लागत...
article-image
पंजाब

भारतीय इन्कलाबी मार्क्सवादी पार्टी का जन जागरूकता अभियान जारी

गढ़शंकर : ग्राम सतनौर में भारतीय इन्कलाबी मार्क्सवादी पार्टी द्वारा शुरू किए गए जन जागरूकता अभियान के तहत मनूवाद विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ग्रामीण...
Translate »
error: Content is protected !!