हरोली : गांव सैसोवाल का बलदेव कृष्ण का उप प्रधान चुने जाने से हरोली हलके में ख्ुाशी की लहर चल रही है। बलदेव कृष्ण एक आम परिवार से है और टाहलीवाल में एक उद्यौगिक ईकाई में निम्न स्त्तर की नौकरी करते है और वेतन से घर का खर्च मुशकिल चलता है। जिसके चलते थोड़ी बहुत घर में कृषि का काम भी डयुटी समय के बाद करते है तो इन सभी के वीच में से समय निकाल कर लंबे समय से समाज सेवा के कार्य में जुटे हुए है। लिहाजा आम लोगो के साथ उनके गहरे संबंध बने हुए है। इसी के चलते सैसोवाल में उप प्रधान का पद के लिए बलदेव कृष्ण को चुना। हालांकि उनके खिलाफ एक बड़े नेता ने दिन रात किए रखा। लेकिन उसकी सभी कोशिशे मतदाताओं ने असफल कर दिया और बलदेव कृष्ण को मतदाताओं ने उप प्रधान चुन कर गांव के विकास की नींव रख दी। बलदेव कृष्ण ने कहा कि मतदाताओं ने मुझे चुन कर हमेशा के लिए मेरे ऊपर अहसान कर दिया है और मैं पूरी जिंदगी गांव वासियों की सेवा के लिए दिन रात हाजिर रहूगां। उन्होंने कहा कि चुनाव हो चुके है। जिन्हें मुझे मत नहीं भी दिया वह भी मेरे अपने है और मैं विना भेदभाव के गांव का सर्वपक्षी विकास प्रधान व बार्ड मैबरों को साथ लेकर करेगें।
जिन्हें मुझे मत नहीं भी दिया वह भी मेरे अपने है और मैं विना भेदभाव के गांव का सर्वपक्षी विकास प्रधान व बार्ड मैबरों को साथ लेकर करेगे: बलदेव
Jan 24, 2021