जिला के 85 प्रतिशत बेसहारा गौवंश को दिया गया आश्रेयः एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा

by

जिला स्तरीय पशु अत्याचार निवारण समिति की बैठक
ऊना, : जिला ऊना के 85 प्रतिशत बेसहारा गौवंश को विभिन्न गौसदनों में आश्रेय प्रदान किया गया है तथा जल्द ही हरोली उपमंडल के तहत बीटन में भी गौ अभ्यारण्य का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा, जिसके बाद सभी बेसहारा गौवंश को सहारा प्रदान कर दिया जाएगा। यह बात एडीसी ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय पशु अत्याचार निवारण समिति की एक बैठक में कही। डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि बीटन में गौ अभ्यारण्य के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है, जिसके बाद जिला में बेसहारा गौवंश की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में आवारा कुत्तों की समस्या के निदान के लिए भी जिला प्रशासन गंभीर प्रयास कर रहा है। इसके लिए मलाहत में पशु प्रजनन नियंत्रण केंद्र को जल्द ही शुरू किया जा रहा है, जहां पर आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त प्रति वर्ष 6 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले विश्व जूनोसिस दिवस के उपलक्ष्य पर जिला में 6 स्थानों पर पशु प्रजनन नियंत्रण कैंप लगाए जाएंगे, जहां पर आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इन कैंप को सफल बनाने के लिए पशु पालन विभाग के साथ-साथ शहरी निकायों व पंचायतों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि पालतू कुत्तों का शहरी निकायों के साथ पंजीकरण आवश्यक हैं। इसके लिए मालिक को नगर परिषद या अन्य शहरी निकायों के साथ संपर्क करना चाहिए। इस कार्य के बारे में जागरूकता लाने को शहरी निकायों को जल्द ही विशेष अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के दौरान पालतू कुत्तों का पंजीकरण किया जाएगा। बैठक में समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

80 युवा हुए रजिस्टर, 60 का हुआ चयन – देहरा में आयोजित रोजगार मेले में : युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता: कमलेश ठाकुर

राकेश शर्मा। देहरा /तलवाड़ा : धर्मशाला, 28 नवम्बर। प्रदेश के युवाओं को सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तीन सीटों पर 10 जुलाई को होंगे उपचुनाव : नतीजे 13 जुलाई को सामने आएंगे, तीनों क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 259340

शिमला: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है, जहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।  लोकसभा चुनाव के एक महीने बाद यह उपचुनाव हो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस सरकार सैकड़ों हेल्थ संस्थान बंद कर रही : देश भर में कोरोना महामारी का संकट

ऊना : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं ऊना के विधायक सतपाल सत्ती ने कांग्रेस सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों और विभिन्न विभागों के कार्यालयों को बंद करने के फैसले का कड़ा विरोध किया है। जिसे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मजबूत लोकतंत्र के लिए सब की भागीदारी महत्वपूर्ण – डॉ. जगदीश सिंह नेगी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवाओं को समझाया मतदान का महत्व सोलन  :  लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सोलन जिला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया...
Translate »
error: Content is protected !!