एएम नाथ। चम्बा : जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा के मार्गदर्शन पर आर आर भारद्वाज बाल विकास परियोजना अधिकारी सलूणी की अध्यक्षता में पोषण माह 2025 का आगाज किहार में किया गया।
जिसमे आंगनबाडी कार्यकर्ता आशा वर्कर और स्थानीय महिलाये उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में पोषण माह सपथ की साथ पौस्टिक आहार की प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को पौस्टिक एवं संतुलित आहार को जीवन में शामिल करने हेतु सन्देश दिया।
आर आर भारद्वाज ने बताया की पोषण माह के दौरान जिला की प्रत्येक आंगनबाडी केंद्रों में कुपोषण को मुक्त करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा और गृह भ्रमण के दौरान कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनको रेफरल सर्विस प्रदान की जाएगी तथा बच्चों में बढ़ रहे मोटापा की समस्या से निपटने के लिए चीनी, नमक और तेल का क उपयोग करने पर व्यापक प्रचार किया जायेगा। जिला समन्वयक पोषण अभियान से विकास शर्मा ने बताया की पोषण माह के दौरान जनसहभागिता के सहयोग से आंगनबाडी केन्द्रो के सभी लाभार्थियों को जीवन के सुनहरे प्रथम 1000 दिनों के महत्त्व के साथ साथ स्वछता की जानकारी दीं जाएगी l
पोषण माह के आगाज के दौरान मनोहर नाथ जिला मिशन समन्वयक,संजीव धवन वृत्त सुपरवाइजर, विनोद कुमार खण्ड समन्वयक सलूणी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
