जिला परिषद् मनोज कुमार ने गिनाई तीन साल की उपलब्धियां : करियां वार्ड के विकास में किये हर संभव प्रयास : मनोज कुमार

by
एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल में पंचायती राज चुनावों को तीन वर्ष पूर्ण हो गये है I इसी कड़ी में चम्बा जिला में करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने इरावती होटल चम्बा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया I प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया I उन्होंने बताया कि हालांकि सरकार की तरफ से जिला परिषद और बीडीसी सदस्यों की वित्तीय शक्ति लगभग नाममात्र ही कर दी है उसमें भी एसी गाइडलाइनें जारी की है की समझिये पैसों का दुरूपयोग ही हैI इसमें भी लोगों का रोष हम पर रहता है की शायद ये करना नहीं चाहते I फिर भी हमने ये प्रयास किया है कि सदन के माध्यम से जो विभागीय समस्याएं थी उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जिसमें 11 नयी सड़कों के सर्वे करवाए जिनमें से 7 सड़को का कार्य आरम्भ भी हो गया है , कुछ कच्ची सड़कों को विभाग के सहयोग से पक्का करवाया I सदर विधायक और स्थानीय जनता के सहयोग से डीनोटिफाई हुए रान स्कूल को दोबारा रीनोटिफाई करवाया l सबसे बड़ा काम सराहन से सतलेयी तक सड़क का कार्य जो पूर्व विधायक के कार्यकाल में स्वीकृत करवाया और नवनियुक्त विधायक से शिलान्यास करवाकर कार्य शुरू किया गया l लोगों को आ रही आधार समस्या के समाधान हेतु हर पंचायत में कैम्प लगवा रहा हूँ जिसमें 6 पंचायतों को कवर कर चुका हूँ बाकी अभियान जारी है l वहीँ जम्मुहार स्कूल के भवन निर्माण में हुए घोटाले को सदन में उठाया उसके बाद 2 लाख स्वीकृत करवा करवा कर उसकी मुरम्मत करवाई I  इसके आलावा भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में, विद्युत सम्बन्धी, पर्यटन के क्षेत्र में, परिवन क्षेत्र में, जल शक्ति विभाग सम्बंधित आदि जो भी समस्याये थी वो काफी हद तक विभाग के सहयोग से सुलझाने का प्रयास किया I ये वो समस्यांयें थी जो “ आपका बेटा आपके द्वार” अभियान के तहत लोगों के घर द्वार तक पहुँचने पर हमें लोगो  ने बतायी थी I 7 बंद पड़ी विभिन्न रूटों पर बसें दोबारा चलवाई I सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन जन्कल्यानकारी  योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए दिन रात कार्य कर रहा हूँ I परन्तु  गरीब लोगों को मिलने वाली कई योजनाएँ आज बंद पडी हैं l इसके आलावा भी मेडिकल कालेज चम्बा की समस्या और अन्य विभागीय समस्यां को सदन में उठाया I खजुंड झील  व बनागेयी माता मंदिर में सैल्फी पॉइंट लगाया l सी एच सी साहो में रात्री स्टाफ की मांग को सदन के माध्यम से पूरा करवाया l सी एच सी साहो में काफी लम्बे समय से बिजली का कनेक्शन नहीं लग पा रहा था सदन के माध्यम से मांग रखी तो अब वो भी लग गया है जिससे लैब में रखी मशीनरी भी कार्य करने लगी है l युवा साथियों की मांग पर ग्राम पंचायत कुठेड व सराहन में लाइब्रेरी खोली l ककियाँ स्कूल के अन्दर एक लाख रूo की राशी से कूलर व फ़िल्टर लगवाया l सबसे बड़े कार्य जो उप तहसील व जल शक्ति विभाग का उप मंडल खोला था उसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है l 15वां बित्तायोग के तहत अब तक 60 लाख की योजनायें स्वीकृत करवाई जिसमें सभी 16 पंचायतों के लोगों को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया गया I अगर सरकार की तरफ से भी जिला परिषद् और बीडीसी को वितीय शक्ति मिलती तो इससे भी बेहतर हो सकता था फिर भी जो है उसमें अच्छा करने का प्रयास हमने किया है I वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जोकि बदले की भावना से कार्य कर रही है l आपदा का बहाना लेकर करोड़ो का भ्रष्टाचार हो रहा है l चम्बा के अन्दर रलीफ में लाखो का घोटाला सामने आया परन्तु हमारे स्थानीय प्रेर्तिनिधि ने भी इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी l व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाले आज डीनोटीफाई सरकार बन कर रह गयी l प्रदेश सरकार द्वारा तो जिला परिषद की वित्तीय शक्तियां ख़तम कर दी हुयी हैं परन्तु जो केंद्र की तरफ से हमें मिलता है उसे भी सुखु सरकार ने रोक कर रखा है l करीबन 6 माह पहले का हमारा 15वां बित्तायोग का पैसा जारी हो चुका हैं परन्तु जनवरी 2024 ख़तम होने वाला है उसके बाद भी जिला परिषदों का बजट नहीं दिया गया l
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कार गहरी खाई में गिरी : दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

घुमारवीं : गांव टिक्कर (सोई) में देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। उसे पीजीआई रेफर किया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गौरक्षकों ने जिस 12वीं के छात्र की हत्या : गौरक्षक समूह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार, उसका सामने आया वीडियो, दिखा कैसे 30 KM तक किया पीछा

फरीदाबाद  : हरियाणा के फरीदाबाद में  गौ रक्षकों ने गौ तस्कर समझकर जिस 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी थी, अब उसकी कार का पीछे करने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त जतिन लाल ने निगरानी नाकों का किया औचक निरीक्षण

ऊना, 18 मई। चुनावों के दौरान में ऊना जिले में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त जतिन लाल ने शनिवार को जिले में विभिन्न...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीएम सर, आप ही हमारे अभिभावक : सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में बोले अनाथ बच्चे

हमीरपुर :   जिला के बिझड़ी में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत संवाद के दौरान मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का इस कल्याणकारी योजना के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!