रोहित भदसाली। शिमला। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह में जिला स्तर पर जिला शिमला से उत्कृष्ट विभाग के रूप में जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय शिमला को सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि के लिए लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला सिमपाल सकालानी को को प्रशंसा पत्र और दोशाला दे कर सम्मानित किया।