जिस स्कूल से विधान सभा अध्यक्ष ने शिक्षा ग्रहण की वहीं के विद्यार्थियों ने आज उन्हें विधान सभा के सत्र का संचालन करते देखा ।

by
 तपोवन से  एएम नाथ  : आज  पूर्वाह्न 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहूँता, भटियात के छात्र- छात्राओं ने तपोवन विधान सभा में सदन की कार्यवाही को देखा तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र के नेता को सत्र संचालन करते देख अति प्रसन्न हुए। गौरतलब है कि ये सभी छात्र उस स्कूल के छात्र हैं जहाँ से हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की है। सत्र आरम्भ होने से पूर्व इन छात्र-छात्राओं ने श्री कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की तथा आज होने वाली कार्यवाही, संसदीय प्रणाली व विधान सभा की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर बच्चों से संवाद करते हुए श्री पठानियां ने कहा कि आज समय पूरी तरह से बदल गया है। आज जहाँ युवा संसद, छात्र संसद तथा किसान संसद जैसे आयोजन विभिन्न राज्य विधान सभाओं में आयोजित किए जा रहे हैं वहीं आज के छात्र तथा युवा भी इसमें गहरी रूची ले रहे हैं जो जोकि लोकतन्त्र की मजबूती का मार्ग प्रश्सत करता है। श्री पठानियां ने कहा कि आज सत्र का तीसरा दिन है और दर्शक दीर्घा हमेशा भरी रहती है जो आश्वस्त करता है कि लोगों में संसदीय प्रणाली के प्रति अगाध विश्वास है। श्री पठानियां ने कहा कि हमारा लोकतन्त्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है जिसका लोहा पूरा विश्व मानता है । श्री पठानियां ने कहा कि हमारे देश का संविधान सर्वोच्च है जो हमें जहाँ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करवाता है वहीं हमें हमारे कर्तव्यों के बारे भी सचेत करता है।
आज भटियात निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सलोह तथा डरोह के छात्र- छात्राओं ने भी सदन की कार्यवाही को देखा तथा आई0टी0आई0 पालमपुर के छात्रों को भी कार्यवाही देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सभी विद्यार्थियों ने विधान सभा अध्यक्ष से मुलाकात कर संसदीय प्रणाली की जानकारी हासिल की। श्री पठानियां ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एफसीए अनुमति मामलों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित : लंबित एफसीए अनुमति मामलों का आपसी समन्वयन स्थापित कर जल्द किया जाए समाधान – उपायुक्त अपूर्व देवगन

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की अध्यक्षता चंबा, 6 नवंबर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि ज़िला में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के तहत लंबित सभी एफसीए (वन संरक्षण अधिनियम) अनुमति मामलों संबंधित विभाग आपसी समन्वयन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जनकल्याण और लोकसेवा की भावना से कार्य कर रही सरकार : किशोरी लाल

बैजनाथ, 8 जुलाई :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, किशोरी लाल ने कहा कि लोकसेवा और जन कल्याण ही सुक्खू सरकार का ध्येय है। सरकार लोगों को घरद्वार पर सुविधाएं...
हिमाचल प्रदेश

हेल्पर के 80 पद : सालसन स्टील प्राइवेट लिमिटेड गगरेट में भरे जाएंगे

ऊना, 25 अप्रैल – मैसर्ज़ सालसन स्टील प्राइवेट लिमिटेड रामनगर औद्योगिक क्षेत्र गगरेट द्वारा हेल्पर(लोडिंग-अनलोडिंग व बन्डलिंग) के 80 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य चयन आयोग ने ड्राईंग मास्टर के 314 पदों का अंतिम परिणाम किया घोषित

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने पोस्ट कोर्ड-980 के अंतर्गत अनुबंध आधार पर ड्राईंग मास्टर के 314 पदों की भर्ती का अन्तिम परिणाम आज घोषित कर दिया है। इन...
Translate »
error: Content is protected !!