गढ़शंकर: सयुंक्त किसान र्मोचे दुारा जीओ कार्यालय के समक्ष क्रमवार चल रहे धरने के 151 वें दिन होशियार सिंह गोल्डी की अध्यक्षता में रोष प्रर्दशन किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेवाजी करते हुए कृषि कानून तुरंत रद्द करने की मांग की। जिसमें विभिन्न व्क्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार दुारा क1षि के तीनों कानूनों को रद्द करने, एमएसपी की कानूनी गरंटी और दो आर्डीनैंस वापिए लिए जाने तक कारपोरेट घराणों के माल व कार्यालय के समक्ष धरने दिए जाएगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान बढ़ रही महंगाई को लगात लगाना चाहिए ताकि गरीब लोगो को वचाया जा सके। इस दौरान जेपीएमओ नेता शिगारा राम भज्जल, कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, हरशरन सिंह भातपुरी, पुशपिंदर कौर पोजेवाल, बलविंदर कौर महिमदोवालए मुख्तयार सिंह बंधनां, चन्नण सिंह फौजी गढ़शंकर, राज बढ़ेसरों, गुरनाम सिंह, डगाम, गुरजीत सिंह गोलीयां, हरविंदर सिंह गोलियंा, रणजीत सिंह गोलियां, हरविंदर सिंह गोलियां,रणजीत सिंह गोलीयां, चौधरी सरबजीत सिंह आदि मौजद थे।
फोटो: रोष प्रर्दशन दौरान शिगारा राम भज्जल ,कामरेड दर्शन सिंह मट्टू व अन्य।