गढ़शंकर : जुड़ेगा ब्लॉक जीतेगी कांग्रेस के प्रोग्राम तहत कल 16 मार्च को सैला खुर्द के ताज फार्म में ब्लॉक स्तरीय आयोजित समागम में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय इंदर सिंगला पहुंच रहे है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के गढ़शंकर के हल्का इंचार्ज अमरप्रीत सिंह लाली ने बताया ताज फार्म में उक्त नेता दोपहर 2 वजे आकर ब्लॉक कमेटियों के नेताओं सहित बिभिन्न विंगों के प्रधानों व अन्य पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उन्हीनों समूह कांग्रेसियों को भारी संख्यां में दोपहर 2 वजे ताज फार्म पहुंचने का आग्रह किया।
फोटो : अमरप्रीत सिंह लाली।