गढ़शंकर, 7 सितंबर: थाना गढ़शंकर के गांव डघाम निवासी हरमनदीप सिंह पुत्र बख्शीस सिंह द्वारा दिए गए बयान पर कार्रवाई करते हुए गढ़शंकर पुलिस ने उसी गांव के पिता-पुत्र परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और मनजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह के खिलाफ उसे जान से मारने की सुपारी देने के आरोप में धारा 351,55,61(2) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हरमनदीप सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह गांव का पूर्व सरपंच, मौजूदा नंबरदार है और गढ़शंकर अदालत में वकील है। उसने बताया कि उसके गांव के परमजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह, जिस पर नशीले पदार्थ रखने के आरोप में केस चल रहा है और वह जेल में है, के बारे में दीक्षांत पुत्र जसविंदर सिंह ने उसे बताया कि उक्त परमजीत सिंह ने करण पुत्र धर्मपाल और जशनदीप सिंह को मुझे और जसविंदर सिंह को मारने के लिए कहा था और बदले में उसने दोनों को विदेश भेजने का वादा किया है। इस काम के लिए उसने दोनों को पिस्तौल भी दी थी और चेक करने पर पिस्तौल खराब पाई गई। हरमनदीप सिंह ने बताया कि परमजीत सिंह ने उक्त दोनों को हमें मारने के लिए आर्थिक मदद देने का भी भरोसा दिया था लेकिन बाद में उक्त दोनों कर्ण व जशनदीप सिंह ने यह काम करने से इंकार कर दिया। हरमनदीप सिंह ने पुलिस से मांग की कि उक्त परमजीत सिंह और उसके बेटे मनजीत सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में गढ़शंकर थाने में दोनों बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।