गढ़शंकर : गढ़शंकर में आयोजित जोनल गेम्स में एसबीएस स्कूल सदरपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रिंसिपल जसप्रीत कौर ने बताया कि खो-खो (लड़कियां) के आयू वर्ग-17 के मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन (लड़कियां) के आयु वर्ग-14 (सिंगल) के मुकाबले में दूसरा स्थान और (डबल) के मुकाबले में तीसरा स्थान, आयु समूह-17 को (सिंगल और डबल) के मुकाबले में में पहला स्थान, आयु 19 (सिंगल और डबल) के मुकाबले में पहला और दूसरा स्थान मिला।
इसी तरह बैडमिंटन (लड़के) आयु वर्ग 14 के मुकाबले में सिंगल एवं डबल के मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल आयु वर्ग 17 (लड़के) के मुकाबले में दूसरा स्थान, आयु वर्ग 19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत से स्कूल को पांच स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त हुए। इस अवसर पर स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर सुरिंदर कौर बैंस और स्कूल की प्रिंसिपल जसप्रीत कौर ने इस सफलता के लिए छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी।