झुंगियां के सरकारी अस्पताल में स्टाफ और सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को भारी समस्याओं का करना पड़ रहा साहमना : निमिषा मेहता

by

मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर की जा रही ड्रामेबाजी ने अस्पताल, डिस्पेंसरी और वेलनेस सेंटर किये ठप
गढ़शंकर– गढ़शंकर विधानसभा हलके की भाजपा की हल्का इंचार्ज भाजपा नेत्री निमिषा मेहता ने अपने सहयोगियों के साथ अड्डा झुंगियां बीत के सरकारी अस्पताल में पहुँच कर मरीजों को आ रही समस्यायों के बारे में जानकारी इकत्र करने के बाद पत्रकारों से कहा कि झुंगियां के सरकारी अस्पताल में स्टाफ और अन्य सुविधाओं की भारी कमी के कारण बीत क्षेत्र के मरीजों को भारी समस्याओं का साह्मना करना पड़ रहा है । अस्पताल में लोगो को 24 घंटे इलाज मुहैया करवाने का प्रबंध तोक्या करना है। इस आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिन के समय भी पुरे डॉक्टर नहीं पुरे किये जा रहे । जिसके चलते मरीजों को लेकर उनके परिजनों को दूर दराज इलाज के लिए ले जाना पड़ता है। निमिषा मेहता ने कहा कि भारत सरकार के पैसे से वर्ष 2015-16 में करोड़ों रुपये की लागत से बने इस 30 बेड वाले अस्पताल के लिए नई मशीनरी तो क्या लानी थी। इसके उल्ट पुराने स्थापित ऑपरेशन थिएटर से मशीनरी भी बाहरी अस्पतालों में भेजी जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वर्तमान सरकार न तो पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करा रही है और न ही अस्पतालों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि पहले इस अस्पताल में 4 डॉक्टरों की ड्यूटी होती थी, लेकिन आज केवल एक ही डॉक्टर यहां मरीजों के चेकअप के लिए आता है और वह भी सप्ताह में केवल दो दिन ही आता है और बाकी दिन क्षेत्र के निवासियों के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी स्वास्थ्य और शिक्षा की गारंटी देकर सत्ता में आई है और सत्ता में आने के बाद पुराने सेहत केंद्रों को खंडहर बनाने का काम शुरू कर दिया है और मोहल्ला क्लीनिक का ड्रामा भी शुरू कर दिया है।
निमिषा मेहता ने कहा कि बीत क्षेत्र में 30 बिस्तरों का एक बड़ा अस्पताल, कुछ अन्य सेहत केंद्र चल रहे थे। उनकी उपेक्षा के कारण बंद होने की स्थिति में बीत में दो मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं। जिसमे भी अभी एक ही शुरू हुआ है। दूसरा कई महीने से शुरू ही नहीं हो किया गया। इस सभी के चलते बीत निवासियों को मिलने वाली सेहत सुविधाओं में भारी कमी आ रही है।
उन्होंने कहा कि पहले के अस्पताल में इमरजेंसी एम्बुलेंस की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। क्योंकि वर्तमान सरकार द्वारा एम्बुलेंस के लिए ड्राइविंग स्टाफ ही उपलब्ध नहीं करावाया है। एम्बुलेंस की सुबिधा न मिलने के कारण क्षेत्र के कई मरीज़ अस्पताल तक नहीं पहुंच सके और रास्ते में ही कुछ की मृत्यु हो गई। निमिषा मेहता ने कहा कि सरकार के ढाई साल बीत चुके हैं लेकिन गढ़शंकर क्षेत्र के विधायक जय कृष्ण रौड़ी को जवाब देना चाहिए कि वह झुग्गीयां के सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और वेलनेस सेंटरों में मरीजों की सुविधा के लिए स्टाफ और अन्य सुविधाएं कब मुहैया कराएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नाबालिग लड़की से अश्लील हरकतें करने के आरोप में कथा वाचक पर मामला दर्ज

गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने गावों में धर्म प्रचार करने वाले कथा वाचक को नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। 13 वर्षीय पीड़िता ने...
article-image
पंजाब

ठगी का नेटवर्क चलाने वाले भाई-बहन गिरफ्तार, बेड से मिले 1.07 करोड़ रुपये

लुधियाना। पंजाब पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी का नेटवर्क चलाने वाले ठग ट्रैवल एजेंट भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अमित मल्होत्रा और उसकी बहन वीनू मल्होत्रा के रूप...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज के साइंस तथा एजुकेशन विभाग द्वारा विद्यार्थियों का विदायगी समारोह करवाते हुए विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर साइंस...
article-image
पंजाब

The central government does not

 Chandigarh/Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha :  ‘The central government does not want good for the farmers of Punjab.’  These words were expressed by Cabinet Minister Barinder Kumar Goyal in Chandigarh.  He said that the central government...
Translate »
error: Content is protected !!