बरनाला, 30 अक्तूबर : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूजा निवासी गांव रोहटी पुल जिला पटियाला की शिकायत पर पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इंस्पेक्टर उसके पिता को तीन लाख रुपए की रिश्वत न देने पर झूठे एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी दे रहा था। सौदा 1.50 लाख रुपए में तय हुआ, जिसमें आरोपी ने रविवार को पहले किस्त के रूप में 50 हजार रुपए लिए। विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए लेते हुए पुलिस कर्मी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में पकड़ा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।