रोहित भदसाली। होशियारपुर : पंजाब स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा चलाये जा रहे टारगेटेड इंटरवेंशन प्रोजेक्ट द्वारा आज विश्व ऐड्स दिवस के उपलक्ष में प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपन कुमार वर्मा की अगवाई में दो जगह पर नुक्कड़ नाटक पेश किये गये।
यह नाटक आज़ाद भगत सिंह रंगमंच के हेड दलजीत सिंह तथा टीम के द्वारा किया गया। इस नाटक के द्वारा लोगो को एच आई वी होने के कारण तथा बचाव के बारे में समझाया गया। बाद में प्रशन उत्तर भी बताये गये और् उनको इनाम भी दिये गये। प्रोजेक्ट मैनेजर रोहिणी गौतम तथा काउंसलर अमनदीप कौर द्वारा सभी को नशे से दूर रहने के लिए सुझाव दिये गये। इसी बीच फेस पेंटिंग भी करवाई गई। इस मौके पर अकाउंटेंट पारुल गुप्ता, ए एन एम अर्चना, तथा आउटरीच वर्केर सुनील कुमार ओर अनिकेत शर्मा भी मौजूद थे।