अमृतसर। प्रदेश में टारगेट किलिंग करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है। इस्लामाबाद क्षेत्र में अलग से की गई धरपकड़ के दौरान करणदीप सिंह नाम के आतंकी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने दाहिने पैर में लगने से करणदीप जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले में चार आरोपितों तरनतारन के गांव लोहारां निवासी गुरसेवक सिंह उर्फ बिल्ली, अर्शदीप सिंह, नौशहरा पन्नुआं के चौधरीवाल गांव निवासी अमृतपाल सिंह व एक किशोर के रूप में बताई है।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गिरोह के सरगना सरहाली के करणदीप सिंह के साथ मिलकर टारगेट किंलिंग की योजना बना रहे हैं।
इसके बाद एसीपी शीतल सिंह की अगुआई में इस्लामाबाद थाने के अधीन पड़ते कोट खालसा इलाके में धरपकड़ शुरू कर दी। वहां करणदीप सिंह को आते काबू किया जाने लगा।
लेकिन आरोपित ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में आरोपित पैर पर गोली लगने से जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे काबू कर अस्पताल दाखिल करवाया है। उसके कब्जे से एक ग्लाक पिस्तौल, तेरह कारतूस और दो खोल बरामद किए गए हैं।
आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह कुख्यात आतंकी संगठनों से जुड़े हैं और इस समय गैंग्सटर से आतंकी बने सत्ता नौशहरा के इशारे पर प्रदेश में टारगेट किंलिग को अंजाम देने वाले थे।
सत्ता नौशहरा उन्हें कट आउट के जरिए हथियार और गोली सिक्का बरामद करवा रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में उन्हें यह आदेश मिलना था कि हत्या किसकी करनी है। सीपी ने बताया कि चार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एक मामला थाना रामबाग और एनकाउंटर को लेकर अन्य मामला इस्लामाबाद थाने में दर्ज किया गया है।
सीपी ने बताया कि गिरोह का सरगना करणदीप सिंह 18 साल का है और मेट्रिक के बाद हलवाई की दुकान पर काम करता है। गुरसेवक सिंह मजदूरी, अर्शदीप सिंह 19साल और ग्यारवीं में पढ़ाई करता है। जबकि अमृतपाल सिंह बेरोजगार है।