टारगेट किलिंग गैंग : 5 गुर्गे गिरफ्तार…. आतंकी करणदीप सिंह मुठभेड़ में घायल

by

अमृतसर। प्रदेश में टारगेट किलिंग करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है। इस्लामाबाद क्षेत्र में अलग से की गई धरपकड़ के दौरान करणदीप सिंह नाम के आतंकी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने दाहिने पैर में लगने से करणदीप जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले में चार आरोपितों तरनतारन के गांव लोहारां निवासी गुरसेवक सिंह उर्फ बिल्ली, अर्शदीप सिंह, नौशहरा पन्नुआं के चौधरीवाल गांव निवासी अमृतपाल सिंह व एक किशोर के रूप में बताई है।

आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गिरोह के सरगना सरहाली के करणदीप सिंह के साथ मिलकर टारगेट किंलिंग की योजना बना रहे हैं।

इसके बाद एसीपी शीतल सिंह की अगुआई में इस्लामाबाद थाने के अधीन पड़ते कोट खालसा इलाके में धरपकड़ शुरू कर दी। वहां करणदीप सिंह को आते काबू किया जाने लगा।

लेकिन आरोपित ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में आरोपित पैर पर गोली लगने से जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे काबू कर अस्पताल दाखिल करवाया है। उसके कब्जे से एक ग्लाक पिस्तौल, तेरह कारतूस और दो खोल बरामद किए गए हैं।

आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह कुख्यात आतंकी संगठनों से जुड़े हैं और इस समय गैंग्सटर से आतंकी बने सत्ता नौशहरा के इशारे पर प्रदेश में टारगेट किंलिग को अंजाम देने वाले थे।

सत्ता नौशहरा उन्हें कट आउट के जरिए हथियार और गोली सिक्का बरामद करवा रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में उन्हें यह आदेश मिलना था कि हत्या किसकी करनी है। सीपी ने बताया कि चार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एक मामला थाना रामबाग और एनकाउंटर को लेकर अन्य मामला इस्लामाबाद थाने में दर्ज किया गया है।

सीपी ने बताया कि गिरोह का सरगना करणदीप सिंह 18 साल का है और मेट्रिक के बाद हलवाई की दुकान पर काम करता है। गुरसेवक सिंह मजदूरी, अर्शदीप सिंह 19साल और ग्यारवीं में पढ़ाई करता है। जबकि अमृतपाल सिंह बेरोजगार है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

राज्य में 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल हुई : लाल चंद कटारूचक

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को फसलों के नुकसान की जांच करने के दिए निर्देश, हर नुकसान की की जाएगी भरपाई पंजाब भर की मंडियों में 37 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक, 33.50 लाख मीट्रिक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शिकायत दर्ज कराने के लिए बनाने होंगे संबंध, युवती को बाथरूम में ले जाकर अश्लील हरकत : पकड़े गए डीएसपी साहब, वीडियो वारयल – सस्पेंड, फिर गिरफ्तार

युवती के यौन शोषण वाले वायरल वीडियो की जाँच के दौरान पुलिसकर्मी की पहचान कर्नाटक के 58 वर्षीय डिप्टी एसपी बी रामचंद्रप्पा के तौर पर हुई है। कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक फरियादी...
article-image
पंजाब

सिंघु बॉर्डर पर चल रही कार सेवा में पहुंचे सांसद तिवारी किसानों के संघर्ष के प्रति केंद्र सरकार के रवैये की निंदा की

नवांशहर/रूपनगर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी केंद्रीय कृषि कानूनों के विरुद्ध किसान आंदोलन के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर किला आनंदगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब वालों द्वारा चलाई...
article-image
पंजाब

डीसी ने किया पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय सलूनी का निरीक्षण

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सलूनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं तथा शिक्षण के तौर...
Translate »
error: Content is protected !!