टाहलीवाल पेट्रोल पंप में 60 हजार की लूट का मामला : दोनों आरोपी पंजाब के गढ़शंकर से ग्रिफ्तार

by

रोहित जसवाल : टाहलीवाल । पंजाब के 2 युवकों दुआरा शनिवार को टाहलीवाल में पेट्रोल पंप से 60 हजार की लूट को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने  पंजाब के गढ़शंकर से ग्रिफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान मनप्रीत निवासी गढ़शंकर होशियारपुर और दलविंदर सिंह निवासी नवांशहर, पंजाब के तौर पर हुई।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक चिट्टे के आदी हैं। नशे के लिए पंजाब में भी कई वारदातें कर चुके हैं। पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड में दोनों आरोपी वांटेड हैं। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि आरोपियों को नशे की लत है। संभवतः नशे की पूर्ति के लिए ही आरोपियों ने टाहलीवाल पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम दिया। एसएचओ टाहलीवाल के नेतृत्व में पंजाब गई टीम ने जांच को आगे बढ़ाया। सड़कों के आसपास लगे कैमरों की जांच की। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि वारदात के दिन पेट्रोल पंप के पास एक कार पहले तीन घंटे खड़ी रही। आरोपियों ने पहले पेट्रोल पंप की रैकी की। कार के वहां से जाने के तीन घंटे बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

एसपी राकेश कुमार ने कहा कि कार को संदिग्ध मानकर जब उससे जुड़ी जानकारियां जुटाई गईं तो पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पंजाब पुलिस के सहयोग से मंगलवार रात को दोनों आरोपी पकड़ लिए गए। उन्होंने कहा कि पंजाब में दोनों आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

क्या है मामला
गत शनिवार को तड़के दो नकाबपोश लुटेरे बाइक पर सवार होकर टाहलीवाल स्थित पेट्रोल पंप में आए। उन्होंने पंप में तैनात कर्मियों से पेट्रोल डालने को कहा। जैसे ही एक कर्मचारी पेट्रोल डालने के लिए कमरे से बाहर निकला, आरोपियों में से एक कमरे में घुसकर दो अन्य कर्मचारियों पर वार करने लगा।

कर्मचारी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दूसरा बाइक सवार भी कमरे की ओर बढ़ा और तलवार से वार कर कांच का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों के कर्मचारियों पर दराट और तलवार से वार किए। हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने कर्मचारियों से करीब 60000 रुपये का कैश लूटा और मौके से भाग गए। कर्मचारी किसी को फोन न करें, इसके लिए आरोपियों ने चालाकी से उनके फोन छीने और कुछ दूर आगे फेंक दिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

इथेनॉल प्लांट स्वीकृत करने पर सीएम जय राम ठाकुर का आभारः सत्ती

ऊना, 15 फरवरीः जिला ऊना के जीतपुर बेहड़ी में इथेनॉल प्लांट स्थापित करने को मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत प्रदान करने पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का...
article-image
पंजाब

संदीप जाखड़ व उनके समर्थकों ने यहां बेकार पड़ी बुर्जी पर किसानों का दर्द उजागर करती पेंटिंग भी बनाई

अबोहर I  आज सफाई अभियान के साथ-साथ पेंटिंग का काम भी किया जा रहा। आज अभियान के दौरान संदीप जाखड़ व उनके समर्थकों ने यहां बेकार पड़ी बुर्जी पर किसानों का दर्द उजागर करती...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस के मंत्री रोते हुए मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी करते हैं, उसके दोषी मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

मोदी ने देश में जो ‘कहा वह करके दिखाया’ की राजनीति की शुरुआत की, देश ने तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही : जयराम ठाकुर पन्ना प्रमुख के पास हर मतदाता...
article-image
पंजाब

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर विद्यार्थियों के साथ वैबीनार ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा

योगा की महत्ता, तंदुरुस्ती और रोज़मर्रा की कसरत का लिया संकल्प होशियारपुर, 21 जूनः ज़िला और सैशन जज-कम चेयरमैन ज़िला कानूनी अथॉरिटी अमरजोत भट्टी के दिशा-निर्देशों पर सी.जे.एम-कम-सचिव ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी...
Translate »
error: Content is protected !!