होशियारपुर : नगर निगम चुनाव के मद्देनजऱ होशियारपुर में चुनाव हेतु लुधियाना से विधायक सुरिंदर डावर को काग्रेस ने आवजर्बर नियुक्त किया है। बतौर अवजर्बर श्री डावर आज 9 दिसंबर को कार्यकर्ताओं से मिलने होशियारपुर पहुंचे। पहली बैठक में उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा, इंडस्ट्री विभाग के सीनियर उपचेयरमैन रमेश जोशी व ब्रह्मशंकर जिम्पा, जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा, बीसी आयोग के चेयरमैन सरवन सिंह व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा भी मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक सुरिंदर डावर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निगम चुनाव को जीतने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान महत्वपूर्ण है तथा हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम पार्टी प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ें। उन्होंने कहा कि टिकट के लिए दावेदारी पेश करना इच्छुक उम्मीदवारों का अधिकार है तथा पार्टी उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट देगी जो ईमानदार एवं जीतने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में नगर निगम चुनावों में कांग्रेस कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में बड़ी जीत दर्ज करेगी। क्योंकि, श्री अरोड़ा द्वारा यहां करवाए जा रहे विकास कार्यों के चलते जनता कांग्रेस को जिताकर निगम में सत्ता आसीन करेगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करेगी तथा नगर निगम होशियारपुर जीतकर मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की झोली में डाली जाएगी। इसके लिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी मेहनत से डटा हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह पार्टी द्वारा चुनाव मैदान में उतारे जाने वाले प्रत्याशियों को विजयी बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्षा तरनजीत कौर सेठी, हरीश आनंद, सुदर्शन धीर, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, नवाब पहलवान, पवित्रदीप सिंह, बलविंदर कौर, परवीन सैनी, मलकीयत सिंह, सुमेश सोनी, कमलजीत कटारिया, मोनिका वर्मा, बलविंदर, वनीता शर्मा, लक्की मरवाहा, अमरीक चौहान, मुकेश कुमार, कमल भट्टी, सौरव जैन, मनजीत सिंह, मनजिंदर पाल, हरविंदर सिंह, जगीर सिंह, रामपाल सहगल, मनमोहन जैन, संदीप कुमार, बलविंदर सिंह, सुनीता देवी, रजनी, मनमीत, लक्की, विक्की, जीत सिंह, जसवंत सिंह, दिवान सिंह, इंद्रजीत धनोता, एचएस तुली, राज कुमार, हरपाल सिंह, के.एस हुंदल, जतिंदर कुमार, जगरुप सिंह, ओंकार सिंह, जसवंत राय, मोहित सैनी, रविंदर कुमार, रमेश डडवाल, नवीन कुमार, गुरमीत सिद्धू, परमजीत सिंह, मनिंदर सिंह, सुरिंदर कुमार, विकास गिल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
टिकट जीतने वाले को ही दी जाएगी: आवजर्बर डावर
Jan 09, 2021