टीचर्स कैडर की वरिष्ठता संबंधी डी. टी. एफ. की प्रमोशन सेल के साथ हुई मीटिंग में टीचर्स कैडर की वरिष्ठता सूची को दुरुस्त करने की मांग की गई।

by

गढ़शंकर, 19 जुलाई : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ़्रंट के प्रधान विक्रम देव सिंह की अगुवाई में टीचर्स कैडर की टीचर्स वरिष्ठता के पैरामीटर तय करने के संबंध में सुझाव देने के लिए प्रोमोशन सेल डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन(सेकेंडरी) के इंचार्ज रीतू बाला व उनके सहयोगी दीपक कुमार के साथ विभाग द्वारा बुलाये जाने पर मीटिंग सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में डी. टी. एफ. की राज्य कमेटी और जिला कमेटियों से प्राप्त सुझावों को नियमों के अनुसार रखा गया।
डेमोक्रेटिक टीचर्स फ़्रंट के वफद में जिला महासचिव मुकेश कुमार, राज्य उपप्रधान गुपियार कोटली, विक्रमजीत सिंह जिला प्रधान मालेरकोटला, व लखबीर सिंह बरनाला शामिल थे। उन्होंने बताया कि टीचर्स कैडर की वरिष्ठता सूची में लंबे अरसे से काफी खामियां होने के कारण सेकेंडरी शिक्षा विभाग के सबसे बड़े कैडर के साथ संबंधित हजारों टीचर्स पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं। टीचर्स नेताओं ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि टीचर्स कैडर की सयुंक्त वरिष्ठता सूची तैयार की जाए, सीधी भर्तियों के लिए वरिष्ठता तय करने का आधार इश्तहार जारी करने की तारीख को रखा जाए, एक ही इश्तहार में हुई सीधी भर्ती को सिंगल बैंच मानकर सयुंक्त वरिष्ठता तय की जाए और सीधी भर्ती के लिए आपसी वरिष्ठता का आधार ‘सलेक्शन की मैरिट’, ‘पोस्ट’ पर हाजर होने की तारीख व कर्मचारी की उम्र के क्रम अनुसार की जाए। सो से अधिक व्यक्तियों की नियुक्ति एक ही तारीख पर होने पर वरिष्ठता को नियुक्ति, पदोन्नति, सीधी भर्ती व तबादले होने के क्रम अनुसार निश्चित की जाए जैसे सुझाव दिए गए। 8886 पदों पर रेगुलर होने वाले टीचर्स की वरिष्ठता 1 अप्रैल 2018 व रेगुलर होने वाली तारीख पर, 2019 के बाद रेगुलर होने वाले, पदोन्नति वाले टीचर्स की सूचियां विभाग के पास उपलब्ध जानकारी शामिल करने के बाद एतराज मांगे जाए। इसी प्रकार 5178 टीचर्स की वरिष्ठता रेगुलराइजेशन के तहत नवंबर 2017 व 3582, 3704 टीचर्स कैडर की वरिष्ठता उनकी मुख्य कार्यलय मोहाली में हाजर तारीख के अनुसार तय करने की मांग की गई। टीचर्स नेताओं ने सुझाव दिया कि वरिष्ठता सूची संबंधी एतराज मांगने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन पोर्टल पर पारदर्शी तरीके से किया जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

“SHO Dasuya Prabhjot Kaur calls

“Dasuya/Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha/jan.18 : Renowned Educationist and journalist Sanjiv Kumar engaged in a meaningful discussion with SHO Dasuya, Prabhjot Kaur. During the interaction, SHO Prabhjot Kaur emphasized her commitment to transforming Dasuya into a...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में 450वीं शताब्दी को समर्पित गुरमति समागम और गुरमति चेतना मार्च का आयोजित

गढ़शंकर, 12 सितम्बर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी अध्यक्ष शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आदेश एवं सचिव शिक्षा इंजी. सुखविंदर सिंह के निर्देशन में गुरु अमरदास जी...
article-image
पंजाब

साहिबजादों की लसानी शहादत को समर्पित 24 को मुफत मैडीकल कैंप गुरूदाुरा भाई तिलकू जी में लगेगा

गढ़शंकर : रोटरी कलब गढ़शंकर दुारा राजा अस्पताल के सहयोग से छोटे साहिबजादों की लसानी शहादत को समर्पित 24 दिसंबर दिन शनिवार को सुवह दस से दो वजे तक मुफत मैडीकल कैंप भाई तिलकू...
article-image
पंजाब

* माहिलपुर पुलिस की ओर से विभिन्न जगहों पर विशेष नाकाबंदी के दौरान 45 ग्राम चिटा नशीला पदार्थ और 55 नशीली गोलियां की बरामद

*सब-इंस्पेक्टर रमनदीप कौर और उनकी पुलिस पार्टी द्वारा चिटा नशीला पदार्थ बरामद किया गया *एएसआई गुरनेक सिंह और उनकी टीम द्वारा नशीली गोलियां बरामद की गईं। होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब सरकार के निर्देशानुसार शरारती...
Translate »
error: Content is protected !!