टीबी के मरीज को खुराक के लिए हर महीने पांच सौ रूपए सरकार दुारा दिए जाते : कालिया
गढ़शंकर। पीएचसी पोसी के एसएसओ डा. रघुवीर सिंह के नेतृत्व में टीबी के ईलाज के लिए सीएचओ को ट्रेनिग देने के लिए सैमीनार का आयोजिन किया गया। जिसमें सुपरवाईजर अरूण कालिया ने सीएचओ को सरकार व विभाग दुारा टीबी के ईलाज के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि टीबी के मरीजों का ईलाज सरकार दुारा मुफत किया जाता है। जिसमें हर तरह की यहां दवाईयां मुफत उपलबध करवाई जाती है तो टीबी के मरीज को खुराक के लिए हर महीने पांच सौ रूपए सरकार दुारा दिए जाते है। एसएसओ डा. रघुवीर सिंह ने कहा कि टीबी के मरीजों का पता कर उनका सरकारी स्वास्थय केंद्रो में ईलाज करवाए और किसी भी मरीज को किसी भी किसम की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कोरोना वायरस से ख्ुाद वचे और लोगो को इससे वचने के लिए जागरूक करें। उन्होंने लोगो से कहा कि ज्यादा से ज्यादा टैस्ट करवाए ताकि कोरोना के संक्रमण का समय पर पता लगने पर खुद को वचाया जा सके और अन्य तक संक्रमण पहुंचने से रोका जा सके। इस समय चीफ फार्मेसी अफसर ओपी सिंह, विकास शर्मा व बलविंदर सिंह लैब टैकनीशियन भी मौजूद थे।
गढ़शंकर। पीएचसी पोसी के एसएसओ डा. रघुवीर सिंह के नेतृत्व में टीबी के ईलाज के लिए सीएचओ को ट्रेनिग देने के लिए सैमीनार का आयोजिन किया गया। जिसमें सुपरवाईजर अरूण कालिया ने सीएचओ को सरकार व विभाग दुारा टीबी के ईलाज के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि टीबी के मरीजों का ईलाज सरकार दुारा मुफत किया जाता है। जिसमें हर तरह की यहां दवाईयां मुफत उपलबध करवाई जाती है तो टीबी के मरीज को खुराक के लिए हर महीने पांच सौ रूपए सरकार दुारा दिए जाते है। एसएसओ डा. रघुवीर सिंह ने कहा कि टीबी के मरीजों का पता कर उनका सरकारी स्वास्थय केंद्रो में ईलाज करवाए और किसी भी मरीज को किसी भी किसम की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कोरोना वायरस से ख्ुाद वचे और लोगो को इससे वचने के लिए जागरूक करें। उन्होंने लोगो से कहा कि ज्यादा से ज्यादा टैस्ट करवाए ताकि कोरोना के संक्रमण का समय पर पता लगने पर खुद को वचाया जा सके और अन्य तक संक्रमण पहुंचने से रोका जा सके। इस समय चीफ फार्मेसी अफसर ओपी सिंह, विकास शर्मा व बलविंदर सिंह लैब टैकनीशियन भी मौजूद थे।