गढ़शंकर। टेक्नीकल सर्विसज यूनियन मंडल गढ़शंकर व ठेका आधारित वर्कर्स द्वारा प्रदेशिक कमेटी के आह्वान पर किसानों द्वारा पंजाब बंद के आह्वान पर तालमेल करते हुए निजीकरण की नीतियों के मंडल कार्यालय में हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया गया और सरकारों के खिलाफ नारेवाजी करते हुए केंद्र पंजाब सरकार के पुतले फूंके। इस दौरान किसानों की मांगों को मानने और निजीकरण की नीतियों को वापिस लेने की मांग की गई।
इस दौरान बिभिन्न वक्ताओं ने सबोंधित करते हुए कहा केंद्र सरकार व पंजाब सरकार किसानों की मांगते हुए तुरंत एमएसपी का गरंटी कानून बनाया जाए, मंडीकरण के निजीकरण को चालों को बंद किया जाए , बिजली बिभाग में काम करते कर्मचारियों को बिभाग में पक्के किया जाए , आउटसोर्सिंग नीती बंद कर पक्की भर्ती की जाए , रिक्त पदों पर तुरंत पक्की भर्ती की जाए , बिजली एक्ट 2003 और 2020 रद्द कर बिजली बोर्ड का पुराना स्वरूप बहाल किया जाये। इस दौरान अमरीक सिंह ,लखबीर सिंह , गौरव कुमार , बलजिंदर सिंह बिन्दा , परमजीत सिंह , मखन सिंह , सचिन कपूर , महिंदर पाल , अमित कुमार , सेवानिवृत कमल देव , अश्वनी कुमार , अमरीक सिंह , अजमेर सिंह , हरजीत सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो : हरजिंदर सिंह , कमल देव अमरीक सिंह की अगुआई में टीएसयू व ठेका कर्मी केंद्र व पंजाब सरकार का पुतला फूंकने दौरान नारेवाजी करते हुए।