टैक्सी ड्राइवर की हत्या की गुत्थी सुलझी : पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया, तीन राज्यों में कई केस

by

कपूरथला । पंजाब के कपूरथला के गांव अहमदपुर में मिले टैक्सी ड्राइवर के शव मामले में पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में उपयोग किए गए वेपन और टैक्सी ड्राइवर की ETIOS गाड़ी भी बरामद कर दी गई है। कोर्ट ने आरोपी पति को 3 और उसकी पत्नी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी राजन कुमार की पत्नी स्वर्ण जीत कौर को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है, जबकि राजन कुमार हिमाचल की जेल में बंद था। जहां से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। आरोपी राजेंद्र कुमार पर विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बता दें कि 19 जून को कपूरथला के गांव अहमदपुर के खेतों में एक शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान होशियारपुर निवासी बक्शी राम के रूप में हुई थी। बक्शी राम के भाई तथा उसके साथियों से पूछताछ दौरान पता चला कि 18 जून को एक दंपती बच्चे सहित बक्शी राम की टैक्सी किराए पर लेकर गया था। जिसके बाद पुलिस की तफ्तीश अहमदपुर निवासी राजन कुमार तक पहुंच गई। इस दौरान पता चला कि आरोपी बक्शी राम की हत्या कर उसकी ETIOS गाड़ी लेकर फरार हो गया है। 24 जून को उक्त आरोपी ने फगवाड़ा में जब पुलिस पर फायरिंग की तो वह बख्शी राम ETIOS गाड़ी में ही था। SSP नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से ड्राइवर की हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू व रस्सी को बरामद कर लिया है। वहीं मृतक ड्राइवर की कार भी बरामद कर ली गई है।
आरोपियों ने इन वारदातों को भी दिया अंजाम :-
* 10 फरवरी को आरोपी राजन कुमार व स्वर्णजीत कौर ने हिमाचल के जिला सोलन में एक ड्राइवर को घायल कर इनोवा कार छीनी थी। इस मामले में दोनों के खिलाफ थाना परवाणु में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
* 19 जून को एक ड्राइवर की हत्या कर शव कपूरथला के गांव अहमदपुर में खेतों में फेंकने के बाद कार लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में थाना सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 34, 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था।
* 24 जून को फगवाड़ा में पुलिस टीम द्वारा रोकने पर राजन कुमार की ओर से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया था और मौके से भाग गया था। इस मामले में थाना सतनामपुरा फगवाड़ा की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
* 10 अगस्त को राजन कुमार ने रुड़की जिला हरिद्वार उत्तराखंड से एक मोटरसाइकिल चोरी किया था। जिसके खिलाफ धारा 379 व 411 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया था।
* 10 अगस्त को राजन कुमार ने रुड़की से पिस्तौल की नोक पर ई-रिक्शा चालक से पैसों की लूट की थी। जिस पर पुलिस ने धारा 323, 392, 506, 411 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था।
* 11 अगस्त को राजन कुमार से रुड़की की पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद की। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब में AAP विधायक का निधन ; पार्टी में शोक की लहर

एएम नाथ। अमृतसर : पंजाब में आम आदमी पार्टी से इस समय क दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि आम आदमी पार्टी के विधायक का निधन हो गया है। लंबी बीमारी...
article-image
पंजाब , समाचार

चिट्टे के धंधे में लिप्त लोगो को पकडऩे के लिए पुलिस ने एसपी डी संधू व एएसपी गुप्ता की अगुवाई में दी दबिश , लेकिन लौटी खाली हाथ

गढ़शंकर: गांव बसती सैसियां में चिट्टे का धंधा करने वाले लोगो को पकडऩे के लिए होशियारपुर व गढ़शंकर पुलिस ने दबिश दी लेकिन पहले की तरह पुलिस एक बार फिर खाली हाथ वापिस लौट...
article-image
पंजाब

युवती से डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण करने और गर्भपात कराने के आरोप में मामला दर्ज

मोहाली :  युवती से डेढ़ साल तक खरड़ में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और गर्भपात कराने के आरोप में तरनतारन निवासी युवक अभिषेक शर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पीड़िता...
article-image
पंजाब

75 में स्वतंत्र दिवस पर गढ़शंकर में तहसील स्तरीय समागम आयोजित -एसडीएम अरविंद कुमार ने फहराया तिरंगा

गढ़शंकर : गढ़शंकर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में 75वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील स्तरीय संक्षिप्त समागम आयोजित किया गया। इस समागम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम...
Translate »
error: Content is protected !!