लुधियाना : लुधियाना में एक परिवार ने अमेरिका जाने की चाह में अपना सबकुछ गंवा दिया। पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को अमेरिका भेजने के लिए ट्रैवल एजेंट और पंजाब पुलिस के एएसआई ने बड़ा खेल किया।
पीड़ित परिवार वैध तरीके से यूएस जाना चाहता था। एएसआई और उसके ट्रैवल एजेंट भाई ने उन्हें अमेरिका का वर्क परमिट दिलाने का झांसा दे परिवार को डंटी रूट से भेज दिया। जबकि पीड़ित परिवार ने आरोपियों को 90 लाख रुपये दिए थे। इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड एएसआई सरबजीत सिंह निकला।
क्राइम ब्रांच की टीम ने कपूरथला पुलिस लाइन में तैनात एएसआई सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इस साजिश में एएसआई सरबजीत सिंह, उसका ट्रैवल एजेंट भाई दलजीत सिंह उर्फ डॉन और उनका साथी जय जगत जोशी भी शामिल है। हालांकि आरोपी ट्रैवल एजेंट दलजीत सिंह और जय जगत जोशी अभी फरार हैं। उनकी तलाश में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि फरार दोनों आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित आकाशवीर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अमेरिका में कानूनी तरीके से जाना चाहता था। उसकी मुलाकात उक्त तीनों आरोपियों के साथ हुई। आरोपियों ने उसे वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने 90 लाख रुपये लिए और पूरे परिवार को अमेरिका भेजने का वादा किया। अगस्त 2023 को पूरे परिवार को दुबई के लिए फ्लाइट में बैठा दिया और फिर असली खेल शुरू हुआ।
आरोपियों ने आकाशवीर सहित उसके पूरे परिवार को दुबई से अवैध तरीके से सल्वाडोर भेज दिया। जब पूरा परिवार आधे रास्ते पहुंच गया तो, आरोपी एजेंट दलजीत सिंह उन्हें धमकियां देने लगा और कहा कि अगर 50 लाख रुपये और नहीं दिए वह उन्हें आगे भेज देंगे या फिर उन्हें वापिस पंजाब लौटना पड़ेगा। आखिरकार आकाशवीर के परिवार को मेक्सिको सीमा से अवैध रूप से अमेरिका में घुसने के लिए मजबूर होना पड़ा। 10 सितंबर 2023 को अमेरिका की सीमा पर पकड़े जाने के बाद आकाशवीर अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ कानूनी चक्कर में एक साल से ज्यादा समय तक लड़ता रहा, लेकिन हल नहीं हो सका।
एक साल तक आकाशवीर ने परिवार और अपना पेट पालने के लिए कई तरह के छोटे-मोटे काम किए। वह एजेंटों की मिन्नतें करता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आकाशवीर ने इस मामले के बारे में अपने दोस्त गुरकरण सिंह टिन्ना बताया और उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पूरी जांच के बाद आरोप सही पाए गए और एएसआई समेत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पंजाब पुलिस के एएसआई सरबजीत सिंह इस खेल का मास्टरमाइंड निकला। अब उसे क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि आरोपी सरबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर फरार दोनों आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।